मध्‍यप्रदेश

दिग्विजय सिंह बोले- देश भाषण से नहीं रोजगार से चलेगा

  • MP से 10वीं पास लोगों को यहां शासकीय सेवा में मिले मौका
  • देश झूठे वादों से नहीं, युवाओं का भविष्य संभालने से ही बचेगा।
  • पीएम मोदी ने वादा किया था कि, हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे

भोपाल। एमपी के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जिनके पास रोजगार थे, वे भी कोरोना काल में बेरोजगार होते जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने एमपी सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हीं लोगों को नौकरी में ले, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा एमपी से पास की हो। मेरे कार्यकाल में यह नियम था।
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोरोना की वजह से जिन लोगों के पास नौकरी थी, उनकी भी चली गई है। एमपी के स्थानीय युवाओं की मदद के लिए हम नियम बनाए थे कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा एमपी से पास करने वाले लोगों को शासकीय सेवाओं में वरीयता दी जाएगी, लेकिन बीजेपी की सरकार ने इसे हटा दिया है। इसकी वजह से एमपी के युवाओं के साथ बड़ा धोखा हुआ है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया युवक कांग्रेस के रोजगार दो अभियान का समर्थन किया है। दिग्विजयसिंह ने कहा कि पहले नोटबंदी ने लोगों को बेरोजगार किया फिर जीएसटी ने बेरोजगार किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए जिस तरह का रास्ता अपनाया उससे लोग और भी बेरोजगार हुए हैं।

Share:

Next Post

रिया चक्रवर्ती से दोबारा होगी पूछताछ, ED ने सोमवार को फिर बुलाया

Sun Aug 9 , 2020
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट ट्रांजैक्शंस की जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 8 घंटे तक पूछताछ की थी। तब कहा जा रहा था कि रिया ने ईडी के कुछ सवालों के स्पष्ट […]