भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मालवा निमाड़ से शुरू होकर महाकौशल, बुंदेलखंड ग्वालियर तक पहुंचा भाजपा में असंतुष्टों का विवाद

  • गुना सांसद केपी यादव के बयान दिल्ली तक मचा बवाल

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में असुंस्तुष्ट नेताओं के बीच चल रही बयानवाजी अब थमने का नाम नहीं ले रहीहै। मालवा के दो धुरंधर नेता भंवरसिंह शेखावत और सत्यनारायण शर्मा सत्तू की नाराजगी से उपजा विवाद महाकौशल, बंदुेलखंड से होकर अब ग्वालियर-चंबल तक जा पहुंचा है। गुना संासद केपी यादव के बयान का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा में सिंधिया खेमे में सन्नाटा पसर गया है। केपी यादव के वीडियो ने पार्टी हाईकमान को भी विचार के लिए मजबूर कर दिया है। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर के नेता सत्यनारायण शर्मा ने पार्टी में पुराने नेताओं को हासिए पर भेजने के आरोप लगाए थे। लगे हाथ उज्जैन के धुरंधर नेता भंवर सिंह शेखावत ने भी संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत अन्य नेताओं के हस्तक्षेप से मामले को शांत किया गया है। इस बीच महाकौशल के नेता हरेन्द्र सिंह बब्बू ने भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगा दिए। बब्बू के बयान से एक बार फिर भाजपा नेताओं की गुटबाजी सामने आई। हालांकि 19 मई को कार्यसमिति की बैठक से पहले ही बब्बू ने माफी मांगकर विवाद केा शांत करने की कोशिश की। यह मामला शांत नहीं हुआ उससे पहले ही कटनी जिले के विजवराघवगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक रहे धु्रव प्रताप सिंह ने भाजपा संगठन पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया। धु्रव प्रताप सिंह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ने संगठन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।


कैबिनेट विवाद से मचा हड़कंप
नेताओं की बयानबाजी के बीच कैबिनेट बैठक में मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री के सामने सामूहिक इस्तीफा की पेशकश की खबरें आने के बाद हाईकमान सक्रिय हो गया। मंत्री भार्गव, गोविंद राजपूत ने सीधे तौर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगा डाले। इसके बाद भाजपा हाईकमान से लेकर संघ और प्रदेश भाजपा संगठन विवाद को फिलहाल शांत करने में सफल रहा है, लेकिन विवाद का खात्मा नहीं हुआ है।

केपी ने सिंधिया पर बोला हमला
बुधवार दोपहर तक सिंधिया द्वारा शिवपुरी के एक कार्यक्रम में हाथ जोड़कर माफी मांगने की सियासी गलियारों में चर्चा थी। इस बीच गुना सांसद केपी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया । जिसमें केपी यादव ने सिंधिया पर तीखा हमला बोला है। यह बात अलग है कि केपी यादव के बयान पर सिंधिया की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सबसे खास बात यह है कि पूरे घटनाक्रमों में मप्र भाजपा ने चुप्पी साध रखी है।

Share:

Next Post

सिकलसेल और टीबी मुक्त प्रदेश बनाने में सभी सहभागी बनें

Thu May 25 , 2023
उमरिया में राज्यपाल और मुख्यमंत्री महिला सम्मेलन में हुए शामिल भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में शामिल हुए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1309 एमएसएमई इकाइयों को 271 करोड़ 41 लाख रूपये का अनुदान और 2 लाख 26 हजार 647 […]