भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सिकलसेल और टीबी मुक्त प्रदेश बनाने में सभी सहभागी बनें

  • उमरिया में राज्यपाल और मुख्यमंत्री महिला सम्मेलन में हुए शामिल

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में शामिल हुए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1309 एमएसएमई इकाइयों को 271 करोड़ 41 लाख रूपये का अनुदान और 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 2114 करोड़ 48 लाख रूपये के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरूआत की। कार्यक्रम में 388 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने स्व-रोजगार से जुड़े सागर, ग्वालियर, उज्जैन और मण्डला जिले के युवाओं से वर्चुअली संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।



मंगुभाई पटेल ने कहा है कि भारत से सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी के उन्मूलन का संकल्प लिया है। इस जनहितकारी संकल्प को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होंगे। विशेषकर जनजातीय बहुल 20 जिले जो इस रोग से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं, वहाँ इसकी जाँच प्रारंभ की जा चुकी है, सभी नागरिक अपनी जाँच अवश्य करायें। केंद्र सरकार द्वारा आनुवांशिक सिकल सेल एनीमिया के लिए वर्ष 2047 एवं टीबी उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्यपाल ने कहा कि टीबी रोग को छुपाये नहीं, लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें। पटेल ने कहा कि हमारा देश गाँवों में बसता है। गाँव की ख़ुशहाली से देश मज़बूत और विकसित होगा।

Share:

Next Post

सोशल मीडिया के जरिए जहर उगलने लगे नेता

Thu May 25 , 2023
कांग्रेस-भाजपा ने एक दूसरे के अध्यक्षों के खिलाफ शुरू किया ट्रेंड भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं के बीच चल रही जुवानी जंग अब सोशल मीडिया पर भी आ गई है। मप्र भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। जवाब में प्रदेश कांग्रेस ने भी भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा […]