उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँचे परेशान लोग..तत्काल निराकरण के कई मामलों में दिए निर्देश

उज्जैन। मंगलवार को बृहस्पति भवन में कलेक्टर ने जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न तरह के 80 मामलों में शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एक आजीविका स्व-सहायता समूह की भी ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई जिसने 73 क्विंटल गेहूँ खरीद लिया और भुगतान नहीं किया। जनसुनवाई में घट्टिया तहसील के ग्राम बनड़ा निवासी दारासिंह ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा 73 क्विंटल गेहूं एक आजीविका स्व-सहायता समूह को विक्रय किया गया था। समूह द्वारा अभी तक उसके खाते में बेचे गए गेहूँ की राशि जमा नहीं कराई गई। इस पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी को मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


इसी तरह महिदपुर तहसील के ग्राम राघवी निवासी श्रीमती प्रेमबाई पति स्व. विक्रमलाल ने आवेदन दिया कि उनके पति की दो साल पहले करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। उसे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। जान्सापुरा निवासी शबानाबी पति मेहरूद्दीन ने आवेदन दिया कि वह गरीब है इसलिए शासन की ओर से उन्हें बीपीएल कार्ड बनवाकर दिया जाये। बडऩगर तहसील के ग्राम बलेड़ी निवासी प्रहलाद ने आवेदन दिया कि गांव में उनकी कृषि भूमि है लेकिन ऋण पुस्तिका का भाग-1 और 2 उपलब्ध नहीं होने के कारण वह खाद, बीज नहीं खरीद पा रहा है। इस पर एसडीओ राजस्व बडऩगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बडऩगर के इंगोरिया निवासी गणपतसिंह ने शिकायत की कि इंगोरिया में काफी समय से भगवान गोवर्धन का मन्दिर है तथा यह भूमि कलेक्टर के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। उक्त भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण और कब्जा करके खेती की जा रही है। अत: उक्त भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाये।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री 21 मई को आ सकते हैं उज्जैन, तैयारियाँ देखेंगे

Wed May 18 , 2022
अगले माह आएँगे प्रधानमंत्री-प्रशासनिक अधिकारियों ने दी मुख्यमंत्री के आने की जानकारी उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 21 मई को उज्जैन आ सकते हैं तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व की तैयारियाँ भी देखेंगे। प्रशासनिक सूत्रों ने अग्निबाण को बताया कि प्रधानमंत्री जून माह में महाकाल विस्तारीकरण कार्यो का लोकार्पण करेंगे और इन दिनों तेज गति […]