जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए हुआ प्रश्न पत्रों का वितरण

जबलपुर। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पेपर का वितरण गत 24 एवं आज 25 फरवरी को किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही हैं। कड़ी सुरक्षा में प्रश्न-पत्र भेजे जाते थे। जिले में 10वीं एवं 12वीं के प्रश्नपत्र व गोपनीय सामग्री वितरण के लिए एमएलबी कन्या शाला से वितरण किया गया। परीक्षा केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों ने प्रश्नपत्र व गोपनीय सामग्री लेकर पुलिस सुरक्षा में रवाना किए गए। परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में दो दिन में प्रश्न-पत्र व परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज 44 केन्द्रों के लिए प्रश्न पत्र एवं कॉपियों का वितरण किया गया।

Share:

Next Post

विक्रमोत्सव के अंतर्गत कालिदास अकादमी में शुरू हुई रंग प्रदर्शनी

Sat Feb 25 , 2023
उज्जैन। विक्रमोत्सव के अंतर्गत आज सुबह 11 बजे से कालिदास अकादमी परिसर में रंग प्रदर्शनी का शुभारंभ हो गया। यह प्रदर्शनी 22 मार्च तक चलेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पारस जैन, मुकेश टटवाल, कलावती यादव आदि मौजूद रहे। वर्ष प्रतिपदा एवं उज्जयिनी गौरव दिवस 22 मार्च तक तक चलने […]