जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

लंबे समय से हो रही खांसी को भूलकर भी न करें अनदेखा, इस बीमारी का हो सकता है संकेत

नई दिल्‍ली। बदलते मौसम के साथ खांसी-जुकाम(cough and cold) की परेशानी होना सामान्य है. इस तरह की परेशानी में अक्सर दवा लेने के बाद समस्याएं ठीक हो जाती है, लेकिन अगर आपको लंबे समय तक खांसी की परेशानी है, तो यह अस्थमा (asthma) की ओर संकेत कर सकती है. जी हां, लंबे समय तक खांसी होना अस्थमा की परेशानी का संकेत हो सकता है. इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति के सांस की नली में सूजन होने लगती है, जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी और काफी ज्यादा खांसी होती है. अस्थमा आपके फेफड़ों को प्रभावित करता है. आइए जानते हैं अस्थमा के लक्षणों के बारे में-

अस्थमा के लक्षण – Asthma Symptoms
अस्थमा का शुरुआती लक्षण (Symptoms) घबराहट होता है, क्योंकि इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को गले में अजीब सा महसूस होता है. खासतौर पर बोलते समय कर्कश और सीटी जैसी आवाज आती है.



अस्थमा के मरीजों को अक्सर खांसी की परेशानी होती है. खासतौर पर बोलते, हंसते और एक्सरसाइज करते समय काफी ज्यादा खांसी बढ़ने लगती है.

अस्थमा के मरीजों को कई बार खांसी करते-करते सीने में तेज दर्द और सांस थम सी जाती है.

इसकी वजह से आपकी इम्यून पावर (immune power) भी प्रभावित होती है, जिसकी वजह से व्यक्ति बार-बार संक्रमण की चपेट में आ सकती है.

अस्थमा के रोगियों को सीने में काफी जकड़न जैसा महसूस होता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

अस्थमा में मरीजों को सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ शारीरिक कार्य करने की क्षमता भी काफी कम हो जाती है.

अस्थमा में मरीज काफी ज्यादा थका हुआ सा महसूस करता है.

(नोट- इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। )

Share:

Next Post

गोवा में कांग्रेस पर सियासी संकट ! सोनिया ने खुद संभाला मोर्चा, निगरानी करने मुकुल वासनिक को भेजा

Mon Jul 11 , 2022
पणजी । गोवा (Goa) में कांग्रेस (Congress) पर संकट मंडराता दिखायी दे रहा है। एक होटल में कांग्रेस विधायकों (MLA) की बैठक के बाद ही चर्चा होने लगी कि 6 विधायक भाजपा (BJP) में शामिल होने का मन बना चुके हैं। इसके बाद गोवा में कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव (Dinesh Gundu Rao) ने अपने […]