जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

दिवाली की पूजा के दौरान भूलकर भी ना पहने ये कपड़े, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज!

डेस्क: दिवाली के त्यौहार की बात ही कुछ अलग होती है. इस दिन सभी के चेहरों पर रौनक होती है. हर कोई दिवाली के त्यौहार घरों की सफाई करता है, उसे सजाता है. बता दें कि दिवाली वाले दिन मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करना शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि आप दिवाली के दिन भूलकर भी कोई गलती ना करें. ऐसे में दिवाली की पूजा के लिए आपको कपड़ों का चुनाव भी ठीक तरीके से करना चाहिए. बता दें कि दिवाली की पूजा के दौरान कुछ कपड़ों को पहनना वर्जित माना गया है.

ना पहनें फटे हुए कपड़े : बता दें कि दिवाली पूजा में कुछ नया पहनने के लिए कहा जाता है लेकिन हर इंसान नए कपड़े खरीद पाए ऐसा जरूरी नहीं है. इस वजह से कुछ लोग दिवाली पूजा के दौरान पुराने कपड़े ही पहन लेते हैं. पुराने कपड़े पहनने में कोई बुराई नहीं है लेकिन ये कपड़े कहीं से भी फटे नहीं होने चाहिए. फटे हुए कपड़ों को दरिद्रता की निशानी माना जाता है.


काले कपड़े : आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि काला रंग शुभ नहीं होता है. ऐसे में दिवाली पूजा के दौरान कोशिश करें किआप भी काला रंग ना पहनें. इसके साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके आउटफिट के डिजाइन में भी किसी तरह का काला रंग ना हो.

गंदे कपड़े : दिवाली पूजा के दौरान गंदे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए भी साफ कपड़े पहनना बहुत जरूरी है.

दिवाली पहने ऐसे कपड़े : अब आपको बताते हैं कि दिवाली पर कैसे कपड़ों को पहनना चाहिए. दिवाली पर आप साफ और ब्राइट कलर के कपड़े पहने. माना जाता है कि हम जो भी रंग पहनते हैं, वो हमें प्रभावित भी करते हैं. इसके अलावा आप अपनी राशि के मुताबिक भी कपड़ों का रंग चुन सकते हैं.

Share:

Next Post

BJP नेता को मिली धमकी, 'सर तन से जुदा, मुस्लिम कौम से गद्दारी की सजा'

Fri Oct 21 , 2022
मुंबई: बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें धमकी से भरा एक पत्र मिला है, जिसमें उनका सर तन से जुदा करने की बात कही गई है. उनके महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कार्यालय में आए इस पत्र में कहा गया है कि रसूले पाक […]