भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों को वेतन होगा दोगुना

  • नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को वेतन-भत्तों में होगी बढ़ोत्तरी
  • नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

भोपाल। प्रदेश सरकार 12 साल बाद नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। इसके लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव के अनुसार महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों को वेतन लगभग दोगुना हो जाएगा। सूत्रों का कहना है दिवाली से पहले सरकार नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को वेतन-भत्तों में बढ़ोत्तरी कर सकती है। जानकारी के अनुसार नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार किया है उसके मुताबिक नगर निगमों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के वेतन-भत्तों में 33 से 87 प्रतिशत की, जबकि नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों को 56 से 71 प्रतिशत की बढ़ात्तरी की जा रही है। सबसे ज्यादा नगर परिषदों के अध्यक्ष के वेतन-भत्ते में 128प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मप्र के नगर निगम व नगर पालिका (पार्षदों के पारिश्रमिक व भत्ते) नियम 1995 में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस पर विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। विभाग अब इसे जल्दी ही मुख्यमंत्री कार्यालय को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजेगा। इसके बाद सरकार इसे अध्यादेश के माध्यम से लागू करेगी। प्रस्ताव के मुताबिक नगर निगमों को दो भागों में बांटा गया है। पहला- 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर। यानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर व उज्जैन इस श्रेणी में हैं। इन शहरों के महापौर की सैलरी प्रति माह 11 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए की जा रही है, जबकि अलाउंस भी दो गुना कर 5 हजार रुपए होगा। वहीं, 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों के महापौर का वेतन 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार और अलाउंस भी ढाई हजार से बढ़ाकर 4 हजार रुपए किया गया है।


निगम अध्यक्ष के वेतन-भत्ते में 4 हजार का अंतर
बड़े व छोटे नगर निगमों के अध्यक्षों के वेतन व भत्ते में 4 हजार रुपए का अंतर रखा गया है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले नगर निगमों के अध्यक्षों (स्पीकर) की सैलरी 9 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए की गई है। वहीं, अलाउंस 1400 से बढ़ाकर 4 हजार रुपए किया गया है। वहीं, 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों के नगर निगम अध्यक्ष की सैलरी 9 हजार से बढ़ाकर 12 हजार की गई है, जबकि अलाउंस में 1600 रुपए का इजाफा किया गया है।

पार्षदों की सैलरी अब 10 हजार
बड़े नगर निगमों के पार्षदों को अब प्रति माह 10 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। अभी उन्हें 6 हजार रुपए मिलते हैं। इसी तरह, 10 लाख से कम आबादी वाले नगर निगमों के पार्षदों की सैलरी 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए की जा रही है। पार्षद की सैलरी नगर पालिका में 1800 से बढ़ाकर 3 हजार और नगर परिषद में 1400 से बढ़ाकर 2 हजार की जा रही है।

बैठकों के हिसाब से मिलता है भत्ता
बता दें कि वार्ड में विकास करने के लिए विशेष तौर पर पार्षद निधि नहीं होती। उन्हें उनके वार्ड से मिला संपत्तिकर व अन्य कर जमा के हिसाब से उसका 50 प्रतिशत ही खर्च करने को मिलता है। इसके साथ ही वार्ड पार्षद को निगम की होने वाली प्रत्येक बैठक के हिसाब से 125 रुपए से लेकर 225 रुपए भत्ता मिलता है। इसे बढ़ाकर 200 रुपए से लेकर 500 रुपए किया जा रहा है। कुल मिलाकर पूरे कार्यकाल में 15 से 20 बैठकें होती हैं, उसके हिसाब से बैठक भत्ते के रूप में 5 हजार हजार रूपए मिल पाता है। वार्ड पार्षद के लिए पेंशन का प्रावधान नहीं है।

Share:

Next Post

दिवाली की पूजा के दौरान भूलकर भी ना पहने ये कपड़े, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज!

Fri Oct 21 , 2022
डेस्क: दिवाली के त्यौहार की बात ही कुछ अलग होती है. इस दिन सभी के चेहरों पर रौनक होती है. हर कोई दिवाली के त्यौहार घरों की सफाई करता है, उसे सजाता है. बता दें कि दिवाली वाले दिन मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करना शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश […]