जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

धनतेरस के दिन कर लें चावल से जुड़े ये चमत्‍कारी उपाय, मेहरबान होगी मां लक्ष्‍मी

नई दिल्‍ली। धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार 22 और 23 अक्टूबर दो दिन मनाया जाएगा। धनतेरस से दिवाली के पर्व की शुरुआत होती है। धनतेरस पर सोना-चांदी (gold Silver), बर्तन व नई चीजों को खरीदने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन बर्तन को खरीदने से घर में सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) आती है। शास्त्रों में धनतेरस के दिन कुछ उपायों को करना अति लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन चावल से जुड़े कुछ खास उपायों को करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रसन्न होती हैं। जानें इनके बारे में-

1. धनतेरस के दिन चावल के साफ और पूर्ण 21 दाने लें। इन्हें लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रात को अपनी तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर रखें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।


2. धनतेरस के दिन पूजा के(Worship) बाद घर के सभी लोगों को माथे पर तिलक लगाना चाहिए। इस तिलक में अक्षत यानी चावल का प्रयोग करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भाग्योदय होता है।

3. धनतेरस के दिन तांबे के लोटे (copper pots) में रोली के साथ थोड़ा सा अक्षत मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।

4. इस दिन चावल के पांच दाने भगवान शिव (Lord Shiva) को चढ़ाने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। भगवान शिव को इस चावल अर्पित करने से हर समस्या का हल मिलता है।

5. अगर आप कुंडली में चंद्रमा कमजोर है या आप मानसिक रूप से परेशान रहते हैं तो धनतेरस के दिन एक मुट्ठी चावल का दान करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है।

नोट– यहां दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

प्रतिस्पर्धा आयोग ने MakeMyTrip, Goibibo और OYO लगाया 392 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें कारण

Thu Oct 20 , 2022
नई दिल्ली। प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने बुधवार को ऑनलाइन ट्रैवल फर्म MakeMyTrip, Goibibo और हॉस्पिटैलिटी सर्विस प्रोवाइडर OYO पर अनुचित व्यावसायिक व्यवहार के लिए कुल 392 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। 131 पृष्ठ के आदेश के अनुसार मेक माई ट्रिप व गोआईबीबो पर 223.48 करोड़ रुपये और ओयो पर […]