टेक्‍नोलॉजी मनोरंजन

क्या आप भी Instagram पर होना चाहते हैं वेरिफाइड? जानिए आसान तरीका

नई दिल्ली। क्या आप भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर वेरिफाइड होना चाहते हैं? इसके लिए आप फोटो-शेयरिंग ऐप (photo-sharing app) Instagram पर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इसका प्रोसेस काफी सिंपल (process is quite simple) है. इसके लिए आपको कंपनी को रिक्वेस्ट (request to the company) करनी होगी।

Instagram अगर आपकी रिक्वेस्ट को मानता है तो आपके भी प्रोफाइल के आगे ब्लू टिक लग जाएगा. यानी आप वेरिफाईड हो जाएंगे. वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होगें. इसके अलावा वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए आपका पर्सनल डिटेल्स भी शेयर करने होंगे।


इसके प्लेटफॉर्म एनालिसिस करेगा और आपको बता देगा कि आप वेरिफिकेशन बैज के लिए एलिजिबल है या नहीं. अगर आपका प्रोफाइल Instagram पर वेरिफाई होता है तो यूजर्स को आपके नाम के आगे ब्लू चेकमार्क दिखेगा।

यहां पर आपको Instagram पर वैरिफिकेशन बैज के लिए अप्लाई करना का पूरा तरीका बता रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इस बात का ध्यान रखें कि आप उस अकाउंट से ही लॉगिन करें जिससे आप वेरिफिकेशन बैज रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

ये उनके लिए है जो मल्टीपल इंस्टाग्राम अकाउंट्स का यूज करते हैं. वेरिफिकेशन बैज को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर क्लिक करना होगा. ये आपके स्क्रीन के राइट बॉटम पर मौजूद रहता है.

इस पर क्लिक करते ही ऐप आपको प्रोफाइल सेक्शन दिखाएगा. इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद हेमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा. फिर आप सेंटिग्स पर क्लिक करें. इसके बाद फिर से Account पर क्लिक करना होगा. फिर आप Request verification पर टैप करना होगा।

इसके बाद आपसे आइडेंटिटी प्रूफ और दूसरी डिटेल्स मांगी जाएगी. ये होने के बाद आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा. हालांकि, कंपनी का कहना है इस रिक्वेस्ट को सब्मिट करने के बाद भी जरूरी नहीं है कि आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाए।

Share:

Next Post

ब्लैकहेड्स हटाने में कारगर हैं 5 घरेलू उपाय, पूरी तरह खत्म होंगे ये काले धब्बे

Wed Apr 13 , 2022
  मुंबई। चेहरे पर डेड सेल्स के नीचे ऑयल जमा होने से स्किन छोटे-छोटे दानों के रूप में उभरने लगती है और हवा के संपर्क में आकर ऑक्सीडाइज होने से काली पड़ जाती है, ज्यादातर नाक के पास होने वाले इन ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि ये जड़ से स्किन से […]