मनोरंजन

हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बनने वाली हैं माँ

हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) एक फिर प्रेग्नेंट हैं। 40 साल की पॉप सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर करते हुए लिखा-‘मैंने अपनी माउ ट्रिप के लिए काफी वजन कम किया था, शायद वापस बढ़ाने के लिए। मैं सोच रही थी कि मेरे पेट को क्या हुआ? मेरे हस्बेंड ने कहा कि तुम फूड प्रग्नेंट (food pregnant) हो, तो मैंने प्रेगनेंसी टेस्ट कराया…और मैं प्रेगनेंट हूं।’अपने पोस्ट में ब्रिटनी ने पेरीनेटल डिप्रेशन से जूझने को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘ये मुश्किल है, क्योंकि जब मैं प्रेगनेंट थी, मुझे पेरिनेटल डिप्रेशन था। मैं कहना चाहूंगी कि ये एकदम हॉरिबल है। महिलाएं पहले इसके बारे में बात नहीं करती थीं… अगर कोई प्रेगनेंट महिला इस बारे में बात करती थी तो बहुत से लोग इसे गलत मानते थे, लेकिन अब महिलाएं इसके बार में रोज बात करती हैं।’



ब्रिटनी Britney Spears के इस पोस्ट के बाद उनके तमाम चाहनेवाले उनके इस पोस्ट के जरिये उन्हें बधाई दे रहे हैं और साथ ही उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह भी दे रहे हैं। गौरतलब हैं, ब्रिटनी ने पहली शादी एक्टर और कॉमेडियन जेसन अलेक्जेंडर (Comedian Jason Alexander) से शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता कुछ दिनों में खत्म हो गया । इसके बाद ब्रिटनी ने 2004 में केविन फेडरलाइन से दूसरी शादी की थी, जिनसे उनको दो बच्चे – सीन प्रेस्टन और जेडेन जेम्स हैं। साल 2007 में ब्रिटनी और केविन अलग हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Britney Spears (@britneyspears)


इसके बाद से ब्रिटनी Britney Spears अपने मंगेतर सैम असगरी संग रिलेशनशिप में है।रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी की पहली मुलाकात साल 2016 में म्यूजिक वीडियो के सेट पर मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों एक -दूसरे को डेट करने लगे। बीते पांच साल से रिलेशनशिप में हैं और साल 2021 के सितंबर में दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा की थी। वहीं अब ब्रिटनी और सैम असगरी अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार एवं उत्साहित हैं।

 

Share:

Next Post

क्या आप भी Instagram पर होना चाहते हैं वेरिफाइड? जानिए आसान तरीका

Wed Apr 13 , 2022
नई दिल्ली। क्या आप भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर वेरिफाइड होना चाहते हैं? इसके लिए आप फोटो-शेयरिंग ऐप (photo-sharing app) Instagram पर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इसका प्रोसेस काफी सिंपल (process is quite simple) है. इसके लिए आपको कंपनी को रिक्वेस्ट (request to the company) करनी होगी। Instagram अगर आपकी रिक्वेस्ट को मानता है […]