भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कोरोना काल में डॉक्टर भगवान बनकर सामने आए : शिवराज

  • मुख्यमंत्री ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो किसी को मारे वह दुष्टात्मा होता है और जो किसी को बचाए वह परमात्मा होता है। कोरोना के इस संक्रमण काल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भोपाल बनकर सामने आए है। इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। मुख्यमंत्री आज मिंटो हॉल में प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी संबोधित किया। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 महामारी काल में योगदान देने वाले चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं से संवाद किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 महामारी काल में योगदान देने वाले सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा सम्मान एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिये गए।
समारोह में प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, चिकित्सक डॉ. लोकेन्द्र दवे, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. दीप्ति चौरसिया, संविदा डाटा प्रबंधक शिल्पा सिंह, एएनएम कोमल वर्मा, आशा कार्यकर्ता विजेता, वार्ड बॉय मोहम्मद वसीम, सफाईकर्मी शिवकली, मच्र्युरी प्रभारी चैन सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम चिकित्सा शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया किया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा कोरोना योद्धाओं का उत्साहवद्र्धन किया गया।

Share:

Next Post

भाजपा चाहे ईवीएम, कांग्रेस मांगे बैलेट पेपर

Mon Sep 28 , 2020
उपचुनाव की घोषणा से पहले भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव में हाइटेक ईवीएम से वोटिंग कराए जाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस में टकराव शुरू हो गया है। कांग्रेस ने हाइटेक ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है और बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग […]