देश

डॉक्टर्स ने गर्भाशय में छोड़ा तीन फीट लंबा कपड़ा, अल्ट्रासाउंड जांच से हुआ खुलासा

कोलार। कर्नाटक (Karnataka) के कोलार (Kolar) मे एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में डॉक्टरों (Doctors) की घोर लापरवाही (Gross Negligence) का मामला सामने आया है। यहां एक महिला (Women) के गर्भाशय (Uterus) में डॉक्टर तीन फीट का कपड़ा (Three Feet of Cloth) डालकर भूल गए। बाद में जब महिला को असहनीय दर्द हुआ, तो उसने अल्ट्रासाउंड जांच कराई, जिससे पता चला कि पेट में दर्द की वजह गर्भाशय में पड़ा कपड़ा है।


डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार बनी महिला 20 वर्षीय चंद्रिका रामसगरा गांव की रहने वाली हैं। 5 मई को चंद्रिका ने कोलार के सरकारी एनएनआर अस्पताल में प्रसव कराया लेकिन, 4 दिन बाद उसके पेट में असहनीय दर्द होने लगा। हालत बिगड़ी, तो चंद्रिका को उनके पति राजेश एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया, तो जननांग में एक कपड़ा चिपका मिला।

राजेश ने बताया कि निजी अस्पताल के डॉक्टर ने कपड़े को निकाल दिया। हालांकि, उन्होंने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ आरोप लगाया, तो डॉक्टरों ने इसे नर्सिंग स्टाफ की गलती बता दिया। राजेश ने चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों के खिलाफ जिला चिकित्सा अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Share:

Next Post

अरविंद केजरीवाल ने क्यों की रूस से भारत की तुलना? पाकिस्तान, बांग्लादेश का भी किया जिक्र

Sat May 18 , 2024
मुंबई। दिल्ली के मुख्यमंत्री (cm) अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने शुक्रवार को भारत (india) की तुलना रूस (russia) से की है। उन्होंने पीएम मोदी (pm modi) पर परोक्ष रूप स कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत बहुत खतरनाक दौर से गुजर रहा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडिया गठबंधन की रैली में बोलते […]