विदेश

नेपाल में 21 सितंबर से शुरु होंगी घरेलू उड़ाने

काठमांडु । नेपाल में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लगातार हालात सामान्‍य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके बीच अब सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 सितंबर से घरेलू उड़ानें और अंतर जिला वाहन सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएं। इस बारे में योगेश भट्टराई, संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री ने इसकी जानकारी दी है।

भट्टाराई ने पुष्टि की कि मंत्रिपरिषद ने एक बैठक के दौरान यह तय किया है कि 21 सितंबर से घरेलू उड़ानों और अंतर-जिला वाहन आंदोलन को फिर से शुरू कर दिया जाए । इससे पहले मीडि‍या में खबर आई थी सरकार निजी क्षेत्र के अनुरोधों और सार्वजनिक मांग की अनदेखी करते हुए कोरोना महामारी के कारण घरेलू उड़ानों के निलंबन को 1 अक्टूबर तक बढ़ाने पर विचार कर रही है, लेकिन अब निर्णय से पुरानी सभी बातों को विराम लग गया है।

Share:

Next Post

जानिए स्कूटर्स इंडिया समेत किन छह सरकारी कंपनियों पर ताला लगाने की तैयारी में है सरकार

Tue Sep 15 , 2020
तालाबंदी की कतार में कुल 34 कंपनियां नई दिल्ली। केंद्र सरकार स्कूटर्स इंडिया समेत छह सरकारी कंपनियों को बंद करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, 20 केंद्रीय कंपनियों और इनकी यूनिट में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में हैं, जबकि छह कंपनियों को बंद करने पर विचार […]