इंदौर न्यूज़ (Indore News)

घरेलू गैस के दाम में चौथे माह मामूली बढ़ोत्तरी

  • मात्र 1 रुपए की वृद्धि के बाद 622 रुपए का मिलेगा सिलेंडर

इन्दौर। कोरोना काल में राहत की बात है कि लगातार चौथे महीने घरेलू गैस के दाम में कोई विशेष वृद्धि नहीं हुई है। पिछले साल जो सिलेंडर 621 रुपए का रहा था वह अब 622 रुपए का मिलेगा। अलग-अलग कंपनियों के सिलेंडरों में 50 पैसे से लेकर 1 रुपए तक का अंतर आ सकता है।
जून माह में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 617 रुपए 50 पैसे थे। जुलाई माह में जरूर ढाई से तीन रुपए वृद्धि हुई। इसके बाद अगस्त में 1 रुपए बढ़ाए गए और सिलेंडर की डिलेवरी 621 रुपए में दी जा रही थी। अब आज से नए भाव लागू हो गए हैं, लेकिन रेट नहीं बढ़े हैं। केवल मामूली तौर पर 1 रुपए की वृद्धि की गई है। यानि इस माह से सिलेंडर 622 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पुराने दाम में ही मिलेगा। वहीं 47.5 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर आज से 4 रुपए सस्ता हो गया है जो 3009 रुपए में मिलेगा।

उज्जैन – ₹ 1.50 बड़े  ₹ 654 सितम्बर 2020

भोपाल – ₹ 0.50 घटे ₹ 600 सितम्बर 2020

देवास – ₹ 1.00 बड़े ₹ 626 सितम्बर 2020

Share:

Next Post

कांग्रेस में 15 प्रत्याशियों के नाम तय

Tue Sep 1 , 2020
– सांवेर से गुड्डू और बदनावर से अग्रवाल – 5 सीटों पर 2 नाम और 7 पर 3 नामों का पैनल भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 15 सीटों पर नाम फाइनल कर दिए हैं। इन सभी सीटों पर 1-1 नाम पार्टी हाईकमान को भेजे जा चुके […]