व्‍यापार

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुरुआती कारोबार में मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच कमजोरी के साथ खुले।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि मिडकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:30 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 105 अंक यानि 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 37,630 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ़्टी करीब 45 अंक यानि 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 11,060 के आसपास कारोबार कर रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हिमाचल : जुलाई में तीन गुणा तेज हुई कोरोना की रफ्तार, रिकवरी रेट गिरी

Fri Jul 31 , 2020
शिमला । हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने में कोरोना वायरस का बड़ा धमाका हुआ है। इस माह कोरोना की रफ्तार में करीब तीन गुणा की बढ़ोतरी हो गई। यह आंकड़ा चिंतित करने वाला है क्योंकि मार्च से जून के चार महीनों में 953 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जबकि अकेले जुलाई में 1553 नए मामले […]