व्‍यापार

गिरावट के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार

मुम्बई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में भी सुस्ती देखने को मिल रही है।

मिडकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में आज हल्की खरीदारी नजर आ रही है।

सुबह 09.10 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 115 अंक यानि 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,000 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,745 के आसपास कारोबार कर रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शानदार 48MP कैमरे के साथ लांच LG Q52 स्‍मार्टफोन, जानियें फीचर्स

Tue Oct 27 , 2020
दोस्‍तों आज के युग आधुनिक और टैक्‍नोलॉजी का युग है । LG Q52 को साउथ कोरियन कंपनी की तरफ से लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. LG Q52, LG Q51 का ही अपग्रेड है और इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ ही यहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. […]