विदेश

सीनेट के चुनाव में Donald Trump लगा रहे पूरी ताकत

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) ने समर्थकों के बीच अपनी भूमिका को किंग मेकर(King Maker) के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि वह 2022 में सीनेट (Senate) के होने वाले चुनावों में रिपब्लिकन (Republican) को जीत दिलाएंगे, जिससे सीनेट(Senate) में पूरी तरह से उनका बहुमत हो जाए।



पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (Former President Trump) अपने पामबीच, फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में एक पार्टी के मेजबान बने। इसमें रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति के दानदाताओं ने भाग लिया। यहां ट्रंप ने कहा कि हम सभी यहां रिपब्लिकन पार्टी का भविष्य तय करने के लिए एकत्रित हुए हैं। हमारा उद्देश्य 2022 के चुनाव में हर हाल में सीनेट की सीटों पर जीत हासिल करना है। जिससे सीनेट में हमारा बहुमत हो सके।
यहां ट्रंप ने 2022 में सीनेट की चुनाव के संबंध में तो बात की, लेकिन 2024 के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए ज्यादा बात नहीं की। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि 2024 में आपके बीच से ही व्हाइट हाउस में जाने वाला है।
वहीं, दूसरी ओर कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अधिकारियों पर डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और वीजा प्रतिबंधों को हटा दिया है। ट्रंप ने अफगानिस्तान में संभावित युद्ध अपराधों के लिए अमेरिकी सैन्य और खुफिया अधिकारियों की जांच कर रहे आईसीसी के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया था

Share:

Next Post

कोलंबो बंदरगाह को टैक्स चोरों का स्वर्ग बनाने की योजना पर काम कर रहा चीन

Mon Apr 12 , 2021
कोलंबो। चीन(China) ऋण देने के नाम पर कमजोर देशों की स्वायत्तता पर नियंत्रण(Control) की रणनीति पर चल रहा है। अमेरिका(America) की श्रीलंका (Sri lanka)और मालदीव (Maldives) में राजदूत अलैना बी टेप्लिट्ज ने कहा है कि चीन (China) की योजना कोलंबो बंदरगाह (Colombo Port) को टैक्स चोरों का स्वर्ग (Tax evaders’ paradise) बनाने की है। अमेरिका […]