विदेश

‘पोर्न स्टार’ मामले में अपनी गिरफ्तारी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, जानिए क्‍या कहा

वाशिंगटन (washington)। अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों चर्चा में हैं, उन्होंने खुद के गिरफ्तार होने की आशंका जताई थी इसी बीच आज कुछ फोटो वायरल हो रही है जिसमे ट्रम्प (Donald Trump) को गिरफ्तार दिखाया जा रहा है। एक पोर्न स्टार को एक लाख 30 हजार डॉलर देने का मामला है।
वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर एडल्ट फिल्म में काम करने वाली स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देने के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया तो यह संभावित मौत और विनाश का कारण बनेगा।

बता दें कि ट्रंप के निजी वकील की ओर से 2016 में एक पोर्न स्टार को रिश्वत देने के मामले में न्यूयॉर्क में जांच रही है। ट्रंप ने शुक्रवार को यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसी स्थिति में उन्होंने अपने समर्थकों से प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा था।



उन्होंने कहा कि किस तरह का व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर आरोप लगा सकता है, इस मामले में अमेरिका के एक ऐसे पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप लग रहे हैं, जिसे इतिहास में अब किसी भी राष्ट्रपति की तुलना में अधिक वोट मिले हैं और वर्ष 2024 के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन के लिए अग्रणी उम्मीदवार (अब तक!) है।” उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि कोई अपराध नहीं किया गया है और यह भी पता है कि इस तरह के झूठे आरोप में संभावित मौत और विनाश हमारे देश के लिए घातक हो सकता है?” ट्रंप ने शुक्रवार को अपने ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर यह बात कही।
इस बीच 2024 में फिर से व्हाइट हाउस के लिए दावेदारी पेश कर रहे पूर्व राष्ट्रपति ने मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग को बार-बार फटकार लगाई है। ब्रैग पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले की जांच की अभियोजक के तौर पर देखरेख कर रहे हैं। ताजा बयान देने के कुछ घंटे पहले ट्रंप ने एक लेख पोस्ट किया था जिसमें एक तस्वीर थी जिसमें एक तरफ बेसबॉल का बल्ला पकड़े पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर और दूसरी तरफ ब्रैग की तस्वीर दिखाई गई थी।

जो बाइडेन की राष्ट्रपति चुनाव में जीत की पुष्टि को रोकने की कोशिश करने के लिए 6 जनवरी 2021 को ट्रम्प समर्थकों की भीड़ के यूएस कैपिटल पर हमला कर दिया था। इस घटना के दो साल से अधिक समय बाद पूर्व राष्ट्रपति एक बार फिर तीखी बयानबाजी और विरोध प्रदर्शनों के आह्वान करते दिख रहे हैं। ताजा घटनाक्रम ने अमेरिका में राजनीतिक हिंसा की आशंकाओं को फिर से बढ़ा दिया है।

उधर, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से शुक्रवार को कहा गया कि ब्रैग के कार्यालय को एक पत्र मिला है जिसमें सफेद पाउडर और धमकी भरा संदेश है। संदेश में लिखा है, “एल्विन: मैं तुम्हें मारने जा रहा हूं!!” अमेरिकी मीडिया संस्थानों ने बाद में एल्विन के कार्यालय के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि पत्र को तुरंत कब्जे में ले लिया गया है और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने निर्धारित किया कि इससे कोई खतरा नहीं है। इस बीच डेमोक्रेटिक सांसद टेड लियू ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “यदि आप अब भी डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करते हैं, तो आप एक ऐसे व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं जिसने अराजकता और हिंसा का आह्वान किया है और वह लगातार ऐसी हरकतें करता रहता है।”

Share:

Next Post

कर्नाटक में BJP का चुनावी दांव: मुसलमानों का आरक्षण किया खत्‍म

Sat Mar 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। कर्नाटक (Karnataka) में BJP सरकार ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा दांव खेला है। राज्य के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) की अगुवाई वाली सरकार ने मुसलमानों के लिए दिया जाने वाला 4 फीसदी आरक्षण खत्म कर दिया है। मुख्‍यमंत्री बोम्मई ने काह कि कर्नाटक कैबिनेट ने अल्पसंख्यकों के […]