देश

दोगुने हुए फ्लाइट टिकट के दाम, नई गाइडलाइन भी लागू


नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) के बढ़ते संक्रमण ने फिर कहर बरसना शुरू कर दिया है। संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार की तरफ नई गाइडलाइन (guideline) जारी कर दी गई है जो मंगलवार की आधी रात से लागू हो गई हैं। इसके अनुसार, हवाई यात्रियों को अब एयरपोर्ट (Airport)  पर 6 घंटों तक इंतजार करना पड़ सकता है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार (central government) ने नई गाइडलाइन जारी की है, जो आज यानी 1 दिसंबर से प्रभावी हो गई है। नई गाइडलाइन के मुताबिक 14 से ज्यादा देशों में जहां ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं, उन देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है। इसका मतलब है कि वहां से आने वाले हजारों यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 घंटे का इंतजार करना पड़ सकता है।


जाने कितना हुआ किराया 

– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से लंदन के लिए फ्लाइट टिकट का रेट लगभग 60,000 से बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो गया है।
– दिल्ली से दुबई की फ्लाइट का किराया 33,000 रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले दिल्ली से दुबई का राउंड ट्रिप टिकट 20,000 रुपये था।
– दिल्ली से अमेरिका की राउंड ट्रिप कॉस्ट पहले 90,000-1.2 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो गई है।
– शिकागो, वॉशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क सिटी के हवाई किराये में 100% की बढ़ोतरी हुई है. बिजनेस क्लास टिकट की 6 लाख रुपये हो गई है।
– दिल्ली से टोरंटो का हवाई किराया लगभग 80,000 रुपये से बढ़कर 2.37 लाख रुपये पर पहुंच गया है।

आज से नई गाइड लाइन लागू
सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक आरटी-पीसीआर जांच उन यात्रियों के लिए जरूरी है जो संक्रमित देशों से आ रहे हैं। जांच के नतीजे आने पर ही उन्हें हवाई अड्डा से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी। वहीं, अन्य देशों से उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से पांच प्रतिशत की कोविड-19 की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है कि संक्रमित देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री आरटी-पीसीआर जांच के नतीजे आने तक हवाई अड्डे पर ही इंतजार करने के लिए तैयार रहें। मंत्रालय ने राज्यों को पुष्टि हो चुके सभी नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए संबद्ध इन्साकॉग लैब भेजने को कहा है।

Share:

Next Post

Tesla के सीईओ Elon musk ने कहा, SpaceX भी हो सकती है दिवालिया

Wed Dec 1 , 2021
नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले स्पेसएक्स व नेस्‍टला के CEO एलॉन मस्क (Elon musk) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्‍होंने कहा है कि दुनिया में मंदी (global slowdown) के चलते स्पेसएक्स (SpaceX) की दिवालिया (bankruptcy) हो सकती है, हालांकि इसकी संभावना नहीं है, लेकिन यह असंभव […]