उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन-देवास रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम मांगलिया में शुरू

  • छह माह मेें कार्य होगा-बारिश में भी चलेगा काम

उज्जैन। देवास-इंदौर के बीच दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद इंदौर को नई ट्रेनों की सौगात भी मिल सकेगी। रेलवे ने बरलाई से लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन दोहरीकरण का काम दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। भोपाल, उज्जैन की तरफ से आने वाले कई ट्रेन इंदौर तक पहुँचने में समय लेती थी, क्योंकि एक ही लाइन होने के कारण रेलगाडिय़ों को आउटर पर खड़े रहकर हरी झंडी का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब उज्जैन, देवास, इंदौर रेल लाइन का काम इंदौर शहर वाले हिस्से में शुरू हो गया है। बरलाई और मांगलिया क्षेत्र में ट्रेक का काम शुरू हो चुका हैै। बरलाई में तो विद्युतीकरण के लिए पोल भी लगने लगे है। उज्जैन, देवास इंदौर के बीच दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद इंदौर को नई ट्रेनों की सौगात भी मिल सकती है। रेलवे ने बरलाई से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन दोहरीकरण का काम दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उधर लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ के हिस्से का काम भी शुरू होगा। निर्माण पूरा होने के बाद लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों के स्टॉपेज हो सकेंगे।


समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए
रेलवे ने बरलाई से इंदौर के बीच दोहरीकरण के काम पर ज्यादा फोकस कर रखा है। इस 20 किलोमीटर के हिस्से में बारिश के बावजूद ट्रेक बिछाने और खंबे लगाने का काम चल रहा है। एमआर-10 ब्रिज तक स्पीपर भी लगाए गए थे। पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के चेेयरमेन इंदौर आए थे, उन्होंने भी दोहरीकरण के काम को जल्दी पूरा करने के निर्देश अफसरों को दिए है। इस काम के पूरे होने के बाद इंदौर रेलवे स्टेशन तक रेलगाडिय़ों को पहुँचने के लिए कम समय लगेगा।

Share:

Next Post

विश्व की पहली वैदिक घड़ी लगाने में कुछ समय और लगेगा अभी, देरी के कारण लागत भी 1 करोड़ बढ़ी

Sun Aug 6 , 2023
टॉवर के ऊपर टेलीस्कोप भी लगवाएँगे, आकाश में होने वाली खगोलीय घटनाओं का नजारा देखा जा सके निगम का दावा सितंबर अंत तक पूरा करवा लिया जाएगा काम उज्जैन। विश्व की पहली वैदिक घड़ी जीवाजी वेधशाला के समीप बन रहे 6 मंजिला टॉवर पर जल्द स्थापित होगी। इसमें ग्रीन विच टाइम जोन के 24 घंटों […]