क्राइम देश

दर्जनभर लोगों ने तीन युवकों को घेरकर पीटा, 1 की मौत

अलवर: राजस्थान के अलवर (Alwar of Rajasthan) से मॉब लिंचिंग का नया मामला (new case of mob lynching) सामने आया है. दरअसल अलवर के बानसूर (Bansoor of Alwar) में लकड़ी काटने आए 3 मुस्लिम युवकों की एक दर्जन से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पिटाई की. भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि दो अन्य मुस्लिम युवक घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक फॉरेस्टकर्मियों की गाड़ी (Forester’s car) में भरकर 8-10 से अधिक लोग आए थे. बता दें कि ग्रामीणों ने जेसीबी लगाकर रोका और मारपीट की. अलवर के हरसोरा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पीड़ित ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है. FIR के मुताबिक तैय्यब खान ने बताया कि 17 अगस्त को मेरे बेटे वसीम ने ग्राम रामपुर (बानसूर) से लकड़ी खरीदी थी जिनको भरने शाम को गया था. मुझे उसके साथी आमिष ने बताया कि हम शाम करीब 10 बजे लकड़ी भर रहे थे. हमे सूचना मिली की बन विभागा वाले आ रहे हैं. इसके बाद हम गाड़ी लेकर अपने घर के लिए चल दिए. हमारे पीछे वन विभाग की गाड़ी जीप RJ 14 UD 1935 आ रही थी.


FIR में आगे लिखा गया है कि कुछ दूर आगे JCB ने रास्ता रोक रखा था. हमने गाड़ी रोकी तो 3-4 लोग JCB से उतरे, वहीं 7-8 लोग वन विभाग की जीप से उतरे. हमें जबरन बाहर कर इन सभी लोगों ने मारना शुरू कर दिया. इनमें से कुछ लोगों के हाथ में धारदार हथियार, शरिया और लठ थे. भीड़ ने वसीम की छाती में धारदार हथियार डाल कर मार दिया और हमारे साथ भी मारपीट करते रहे. पीड़ित पक्ष ने कहा कि पुलिस ने हमें बचाया जबकि उन लोगों ने पुलिस के सामने भी हमें मारा पीटा. पीड़ितों ने FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है. पुलिस ने मामला IPC की धारा 147, 148, 149, 323, 341, 302 के तहत दर्ज किया है.

Share:

Next Post

पीएम स्वनिधि योजना का मिल रहा है अच्छा प्रतिसाद 

Fri Aug 18 , 2023
 प्रतिदिन 1 हजार से अधिक मिल रहे है आवेदन पत्र प्राप्त   मोबाईल वेन के माध्यम से पहुंच रहे है पथ विकेता के पास   शहर में मोबाईल वेन में मोबाईल एप व पोर्टल से कर रहे है रजिस्टेशन  पेटीएम द्वारा शिविर के माध्यम से पथ विक्रेताओं को दी जा रही है डिजिटल लेनदेन के संबंध में […]