बड़ी खबर

जम्‍मू के कालूचक और कुंजवानी में आज फिर दिखे ड्रोन, सेना अलर्ट

जम्मू। जम्मू (Jammu) के कालूचक और कुंजवानी(Kaluchak and Kunjwani) में आज सुबह फिर ड्रोन (Drone) दिखने की सूचना मिली है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जम्मू में लगातार ड्रोन(Drone) देखे जाने का मामला सामने आ रहा है। यह चौथी बार है जब कालूचक और कुंजवानी के पास फिर से ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है।
गौरतलब है कि जम्मू के कुंजवानी-रत्नूचक (kunjwani-ratnuchak) में सोमवार रात को भी ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली थी। यह लगातार तीसरी बार और 24 घंटे में दूसरी बार था जब यहां ड्रोन देखा गया है।
वहीं सोमवार को कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन दिखा था। जिसके बाद कुंजवानी-रत्नूचक में रात करीब तीन बजे ड्रोन दिखने की खबर मिली। सूत्रों के मुताबिक ड्रोन काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था और उसमें सफेद लाइट जल रही थी। उधर, गृह मंत्रालय ने जम्मू वायु सेना स्टेशन हमले का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया है।



बता दें कि जम्मू हवाई अड्डा परिसर(एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया) में रविवार (27 जून) रात हुए ड्रोन हमले की जांच के लिए एनआईए की टीम जम्मू पहुंच चुकी है। गृह मंत्रालय ने एनआईए को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। इस हमले में हवाई प्रतिष्ठान के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा था। साथ ही वायुसेना के दो कर्मी मामूली रूप से घायल हुए थे।
इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक विशेष बम निरोधक टीम वायु सेना स्टेशन पर विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रही है। विस्फोट में आरडीएक्स या टीएनटी का इस्तेमाल होने की संभावना है। ड्रोन को सीमा पार से नियंत्रित किया गया था। स्थानीय हैंडलर की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

निर्देशों का पालन नहीं करने RBI ने चार बैंकों पर लगाया जुर्माना

Wed Jun 30 , 2021
मुंबई। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने निर्देशों का पालन नहीं करने पर चार को-ऑपरेटिव बैकों पर भारी जुर्माना लगाया है। जिनमें हैदराबाद स्थित आंध्र प्रदेश महेश को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक समेत चार सहकारी बैंकों पर नियमों का उल्लघंन करने पर यह जुर्माना गया।खबरों के अनुसार जिन बैंकों पर कार्रवाई की गई है, उनके नाम हैं आंध्र […]