बड़ी खबर

चोटिल होने के बावजूद अपनी यात्रा जारी रखी ममता बनर्जी ने


दुर्गापुर । ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने चोटिल होने के बावजूद (Despite being Injured) अपनी यात्रा जारी रखी (Continued Her Journey) ।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में अपने हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान सीट लेते समय फिसलकर गिर गईं। उन्हें कथित तौर पर मामूली चोट लगी है। फिर भी उन्होंने आसनसोल की अपनी आगे की यात्रा जारी रखी। आपको बता दें कि 14 मार्च को भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दक्षिण कोलकाता स्थित अपने घर में फिसलकर गिर गईं। उनके सिर में चोट आई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

27 जून 2023 को विदेश यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी। इसी घुटने में उन्हें साल की शुरुआत में हेलिकॉप्टर से उतरते समय भी चोट लगी थी। उनके घुटनों की जांच एसएसकेएम अस्पताल में की गई। जांच में ममता के बाएं पैर के घुटने के लिगामेंट में चोट का पता चला था, साथ ही उनके बाएं कूल्हे के जोड़ में भी चोट के निशान थे। अस्पताल में उन्हें भर्ती होने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने अपना इलाज घर पर ही करवाया था।

Share:

Next Post

संदेशखाली में एनएसजी की छापेमारी पर टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख विरोध जताया

Sat Apr 27 , 2024
कोलकाता । टीएमसी (TMC) ने चुनाव आयोग को पत्र लिख (Writes Letter to Election Commission) संदेशखाली में (In Sandeshkhali) एनएसजी की छापेमारी पर (On NSG Raid) विरोध जताया (Protested) । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शुक्रवार को सीबीआई और राष्ट्रीय […]