देश

बिहार में शराबबंदी का हाल, नशेड़ी ने तेजप्रताप यादव की गाड़ी में मारी टक्कर

पटना। बिहार में शराब बंदी (Liquor ban in Bihar) का क्‍या हाल है यह हम सभी को देखने को मिल रहा है। जहरीली शराब (denatured alcohol) से हाल ही में कई लोगों की मौत हो गई । ऐसा ही उदाहरण गत दिवस देखने को मिला जहां बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की गाड़ी में शराब के नशे में धुत एक गाड़ी सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।



बताया जा रहा है कि यह घटना शास्त्रीनगर थाना इलाके के आईजीआईएमएस के इमरजेंसी वार्ड के सामने शनिवार की रात 11 बजे हुई, हालांकि मौके पर आरोपित कार सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मंत्री तेजप्रताप यादव आइजीआइएमएस में किसी काम से आये थे। उनकी सरकारी गाड़ी इमरजेंसी के सामने खड़ी थी। मंत्री इमरजेंसी वार्ड से निकल ही रहे थे कि तब तक एक दूसरी गाड़ी रास्ते मे आकर खड़ी हो गयी। इस पर मंत्री के अंगरक्षकों ने उसे पीछे घुमाने के लिए बोला। यह सुनकर नशे में धुत चालक ने गाड़ी पीछे करने को बजाय उसे आगे की ओर तेजी से बढ़ा दिया और सामने खड़ी मंत्री की गाड़ी में टक्कर मार दी।

घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग वहां जमा हो गए और चालक व उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया। दोनों की जमकर धुनाई की गई। बाद में आरोपित चालक व एक अन्य व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाने में ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर चालक शराब के नशे में मिला। इस घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। देर रात गाड़ी की तलाशी ली गयी है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

अटल जी के भाषण सुनकर नवाज शरीफ ने कही थी बड़ी बात, जानिए क्‍या कहा था...

Sun Dec 25 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान (India and Pakistan) एक समय कभी एक ही देश का हिस्‍सा, किन्‍तु आज अलग अलग और पिछले कई दशकों से दोनों देशों के बीच सुलह और शांति की कोशिशें जारी हैं, भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए और नवाज शरीफ (nawaz sharif) का कार्यकाल बेहद अहम रहा है। दोनों […]