टेक्‍नोलॉजी

Ducati ने भारत में लॉन्‍च की ये दमदार बाइक, फीचर्स हैं जबरदस्‍त, जानें कीमत

टेक कंपनी Ducati ने भारत (India) में अपनी शानदार Diavel 1260 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये एक स्पोर्ट्स क्रूजर मोटरसाइकिल है जो दमदार डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है। बेहद ही स्पोर्टी डिजाइन होने की वजह से ग्राहकों के बीच ये मोटरसाइकिल काफी पसंद की जाती है। Panigale V4 की तरह ही Diavel 1260 को भी दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें स्टैण्डर्ड और एस वेरिएंट शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कितनी है कीमत
अगर बात करें 2021 Ducati Diavel 1260 की तो इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये मोटरसाइकिल डार्क स्टील्थ कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के S वेरिएंट की तो इसे 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है और ये डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।



इंजन और पावर
2021 Ducati Diavel 1260 के इंजन और पावर की बात करें तो बाइक Testastretta DVT 1,262 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन का उपयोग करेगी जो 9,500 rpm पर 160 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,500 rpm पर 129 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। डुकाटी भारत में हाई-स्पेक डायवेल 1260 S को भी लॉन्च करेगी जिसमें क्लचलेस गियर शिफ्टिंग और ओहलिन्स सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। Ducati Diavel 1260 का वजन 244 किग्रा से 249 किग्रा तक बढ़ गया है, वहीं इसकी ऊंचाई भी कुछ बढ़ी है।

अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को इसमें बॉश का 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्च कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल EVO 3 और क्रूज कंट्रोल मिलता है। इतना ही नहीं इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी ऑफर किए जाते हैं जिनमें स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग को शामिल किया गया है। इसमें क्लचलेस गियर शिफ्टिंग और ओहलिन्स सस्पेंशन सिस्टम मिलता है।

Share:

Next Post

स्पर्म काउंट बढ़ानें में मदगगार हैं ये फूड्स, वहीं इन चीजों से करें परहेज

Wed Jun 9 , 2021
आप जो भी खाते-पीते हैं, उसका आपकी फर्टिलिटी पर बहुत असर पड़ता है. खासतौर से फैमिली प्लान करने वालों को शारीरिक रूप से खुद को पूरी तरह तैयार कर लेना चाहिए. फर्टिलिटी डाइट(fertility diet) महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी बहुत मायने रखती है. कुछ फूड स्पर्म काउंट(sperm count) बढ़ाने के साथ इसकी क्वालिटी […]