देश

बिहार में मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि से थाना बना झील

 
मुजफ्फरपुर । बिहार (Bihar) में नदियों के जलस्तर में वृद्घि (Increase in the water level) होने से कई क्षेत्रों में बाढ़ (Flood) का पानी पहुंच गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मुजफ्फरपुर (Mujaffarpur) जिले से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक (Old Gandak) नदी (River) के जलस्तर में वृद्घि होने से अब नई परेशानियां पैदा होने लगी हैं। जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित अहियापुर थाना के चारों ओर बाढ़ का पानी घुस गया है। अहियापुर थाना आने-जाने वाले चाहे वह फरियादी हों या पुलिस के जवान सभी को करीब कमर भर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार जलस्तर में वृद्घि हो रही है। अभी बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है।


अहियापुर के थाना प्रभारी सुनील रजक ने बताया कि थाना आने-जाने वाले को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा भीगी वर्दी पहनकर ड्यूटी करनी पड़ रही है।
थाना आने और जाने में महिला पुलिसकर्मियों को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थाना प्रभारी ने हालांकि यह भी बताया कि आवागमन के लिए नाव उपलब्ध करायी जा रही है।
इस बीच, बूढ़ी गंडक के जलस्तर में हुई वृद्घि से कांटी प्रखंड में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। लस्करीपुर पंचायत के तीन गांव का आवागमन बाधित हो गया है। कांटी के अंचल अधिकारी शिव शंकर गुप्ता ने कहा कि लश्करीपुर पंचायत के तीन गांव बूढ़ी गंडक नदी के कारण जलमग्न हो गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर लोगों के आवागमन के लिए तीन नाव मुहैया कराई गई है, जिससे लोग ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित निकाला जा रहा है।

Share:

Next Post

थावरचंद गेहलोत को राज्यपाल बनाए जाने से क्षेत्र की जनता प्रसन्नता

Tue Jul 6 , 2021
रतलाम । क्षेत्र के लोकप्रिय नेता थावरचंद गेहलोत (Thaawarchand Gehlot) को कर्नाटक का राज्यपाल (Governor of Karnataka) बनाए जाने से क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है। श्री गेहलोत 2014 से नरेन्द्र मोदी मंत्री मंडल (Narendra Modi Cabinet) में सामाजिक न्याय विभाग केे मंत्री बनाए गए थे, तब से अभी तक इसी पद पर कुशलतापूर्वक कार्य […]