आचंलिक

पार्किग स्थल न होने के कारण बन रही है जाम की समस्या

  • नगर में लगता है बार बार जाम

सिरोंज। नगर में इन दिनों चारो और जाम की समस्या से लोग काफी परेषान है मगर स्थानीय प्रषासन द्धारा कोई पहल नही की जा रही है जिससे आम जन काफी जाम से परेषान है । जिसमे कोर्ट गेट से लेकर छोटा बाजार चॉदनी चौक बढा बजार ढाल बाजार कष्टम पथ छत्री चोराहा बासौदा नाका हाजीपुर काला बाजार में चारो और मोटर साईकल खडी रहती है जिससे कोई भी चार पहिया वाहन गुजरने के लिए घंटो खडा रहता है जिससे रोड पर दोनो और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और आम जन काफी मषक्कत के बाद जाम हटने का इंतेजार करते है फिर जाम खुलजाने के बाद निकल पाते है । वही यातायात पुलिस द्धारा दिन भर बाजार में रहकर जाम की समस्या को खत्म करने का प्रयास करते है मगर बाजार में अतिक्रमण के कारण बाजार सकडा होता जा रहा है जिससे मोटर सायकल के कारण बाजार मे जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है वही पार्किग स्थल न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है अगर नगर मे पार्किग की व्यवस्था हो जाती है तों जाम की समस्या से छूटकारा मिल सकता है।

कई बार बैठको में समाजसेवी संघ संगठन करा चुके है अवगत
ज्ञात रहे कि कई बार षांति समिति की बैठक में षहर के गणमान नागरिको समाज सेवी संघ संगठन द्धारा जिम्मेदार अधिकारियों को ष्षहर में जाम की समस्या से अवगत करा चुके है मगर जिम्मेदार अधिकारी द्धारा जाम की समस्या पर कोई हल नही निकाल पा रहे है जिससे आम जन काफी परेषानियों से जुझ रहे है ।


चारों और हाथ ठेले जिससे लगता है जाम
नगर में चारो और हाथ ठेला चालक ही नजर आ रहे है जिससे रोड के दोनो और हाथ ठेला चालक अपनी मन मर्जी से व्यवसाय कर रहे है और रोड पर हाथ ठेला खडा कर जाम की समस्या उत्पन्न कर रहे है हाथ ठेला चालको द्धारा रोड को दोनो और ठेला खडा कर देते है मगर प्रषासन द्धारा कोई कार्यावाही नही की जा रही है ।

दुकान के सामने खडा करते है वाहन और करते है खरीदी
मुख्य बाजार में रोड पर दोनो और खरीदार अपने वाहन रोड पर खडे कर खरीदारी करते है और दुकानदार भी साईड में वाहन नही खडे करवाते है जिससे मुख्य बाजार में जाम लग जाता है । वही चार पाहिया वाहन अगर मुख्य बाजार से निकल जाए तो कई घंटो जाम फसा रहता है ।

पार्किग स्थल न होने के कारण होती है समस्या
यहा देखा जाए कि नगर मे चारो और वाहनो की आवाजाही निरंतर होती रहती है मगर प्रषासन द्धारा नगर में पार्किग व्यवस्था न होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है । वही देखा जाए कि अगर नगर में पार्किग व्यवस्था हो जाती है तों नगर को जाम की समस्या से निजात मिल सकता है जब तक पार्किग स्थल नही होगे तों आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहेगी।

Share:

Next Post

नशा मुक्ति अभियान रैली को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

Fri Oct 14 , 2022
होटल, ढाबों नशे की संभावित जगहों पर सघन चेकिंग गुना। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध एक विशेष अभियान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले […]