देश

धुंध के चलते… कई शहरों में हादसे

5 हादसे… 4 मौत… कई घायल

आगरा, रायबरेली बागपत, नोएडा में कई वाहन भिड़े

बुधवार। उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते आज सुबह दिल्ली, उत्तरप्रदेश में कई हादसे हो गए। नोएडा एक्सप्रेस-वे में जहां एक के बाद एक 20 वाहनों में भिड़ंत हो गई, वहीं बागपत में बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई। उधर रायबरेली, आगरा और उन्नाव में भी घने कोहरे के चलते आपस में वाहनों के टकराने के कारण 3 लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। उधर, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कोहरे के चलते दुर्घटनाओं के समाचार मिले हैं।

Share:

Next Post

गणेश घाट पर हादसे के तीन दिन बाद भी निकल रहा गाड़ियों से धुआं

Wed Dec 27 , 2023
-पांच किलोमीटर तक दोनों ओर से लगा जाम -सैकड़ोंं वाहन फंसे, सुबह तक यही स्थिति इन्दौर। इंदौर-मुंबई हाईवे के जानलेवा ब्लैक स्पॉट गणपति घाट (बाकानेर घाट) पर परसों हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सड़क पर जले कई वाहनों को वहां से नहीं हटाया गया है और उनमें से अभी भी धुआं निकल रहा है। […]