बड़ी खबर व्‍यापार

RBI के एक्शन से आरबीएल बैंक में भूचाल, 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंची कीमत

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) द्वारा आरबीएल बैंक लिमिटेड (RBL Bank Limited) के खिलाफ एक्शन लिए जाने की वजह से बैंक के शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। बिकवाली के दबाव में बैंक के शेयर आज पिछले 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गए। हालांकि बाद में इस शेयर की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन अभी भी ये शेयर 19 प्रतिशत से अधिक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

ज्ञातव्य है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीएल बैंक लिमिटेड के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश्वर के. दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। इसके साथ ही आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ विश्ववीर आहूजा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपना पद छोड़ दिया है, जिसके बाद इस बैंक ने अपने कार्यकारी निदेशक राजीव आहूजा को तत्काल प्रभाव से अंतरिम एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी है।


बैंक में हुए इस फेरबदल की वजह से आज शेयर बाजार का कारोबार शुरू होते ही आरबीएल बैंक के शेयरों में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आरबीएल बैंक में एक अतिरिक्त निदेशक की नियुक्ति को एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों ने सावधानी बरते हुए अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया।

आज आरबीएल बैंक के शेयर पिछले सप्ताह के क्लोजिंग लेवल 172.90 रुपये से 17.25 रुपये गिर कर 155.65 रुपये के स्तर पर खुले। लेकिन कारोबार की शुरुआत के साथ ही इसमें बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण आरबीएल के शेयर पिछले क्लोजिंग लेवल से 42.70 रुपये यानी 24.69 प्रतिशत गिरकर 130.20 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। आरबीएल बैंक के शेयर का ये स्तर पिछले 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर है।
हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद कुछ खरीदारों ने लिवाली करके इस शेयर को संभालने की कोशिश की, जिससे इस शेयर की कीमत में कुछ सुधार भी हुआ। इसके बावजूद शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे आरबीएल बैंक के शेयर 19.09 प्रतिशत यानी 33 रुपये की गिरावट के साथ 139.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संत क्यों करें हिंदुत्व की बदनामी?

Tue Dec 28 , 2021
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक देश के कुछ शहरों से ऐसे बयानों और घटनाओं की खबरें देखकर चिंता हुई, जिन्हें सख्ती से नहीं रोका गया तो वे भारत में सामाजिक कोहराम मचा सकती हैं। सच पूछा जाए तो वे भारत और हिंदुत्व, दोनों की बदनामी का कारण बन सकती हैं। पहले हम यह देखें कि वे […]