जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सूर्य के राशि परिवर्तन से इन 5 राशि वालों की बदलेगी किस्‍मत, देखें कहीं आपकी राशि तो नही शामिल

नई दिल्‍ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सूर्य को ग्रहों में राजा माना गया है. किसी भी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य(sun in horoscope) विशेष महत्व रखता है. कुंडली में जब सूर्य शुभ स्थिति में रहता है तो इंसान की किस्तम चमकते देर नहीं लगती है. वहीं जब कुंडली का सूर्य कमजोर हो तो जातक को नौकर-रोजगार (employment) और सेहत से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सूर्य, आगामी 13 फरवरी को राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जिसके 5 राशियों के जतकों को विशेष लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं सूर्य (Sun) के इस गोचर किन राशियों की किस्मत बदलने वाली है.

मेष
सूर्य के गोचर से इस राशि के लोगों को शुभ परिणाम मिलेगा. गोचर की अवधि में शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा. नौकरी या बिजने में कार्यस्थल पर सम्मान प्राप्त होगा. धन से जुड़ी समस्या का समाधान होगा. शादीशुदाद जिंदगी खुशहाल रहेगी.

मिथुन
गोचर के दौरान शुभ समाचार मिलेगा. पारिवारिक सदस्यों (family members) से आपसी संबंध मधुर होंगे. नौकरी की तलाश करने वालों की मेहनत सफल होगी. गोचर की अवधि में आत्मविश्वास बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.


सिंह
सूर्य इस राशि में उच्च होते हैं. ऐसे में सूर्य का यह गोचर सिंह राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान और आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. बिजनेस (Business) करने वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इसके अलावा धन लाभ के अन्य अवसर भी मिलेंगे.

वृश्चिक
सूर्य के गोचर से नौकरी में परिवर्तन का शुभ योग है. बिजनेस में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. साथ ही नई नौकरी का सौगात भी मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ आपसी संबंध मधुर होंगे.

कर्क
सूर्य का गोचर कर्क राशि के लोगों के लिए शुभ साबित होगा. पैसों की किल्लत से निजात मिलेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक निवेश से लाभ हो सकता है. इसके अलावा यह गोचर लेनदेन से अच्छा रहेगा.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इनकी पुष्टि नहीं करते है। इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Share:

Next Post

इस प्रदेश के CM को PM मोदी में दिखते हैं भगवान के निशान, दे दिया ये बड़ा बयान

Wed Feb 2 , 2022
पणजी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुपर ह्यूमन हैं और उनमें भगवान के निशान हैं. चौहान ने गोवा के दाबोलिम विधान सभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी रैली में कहा,’मैं नरेंद्र मोदी में देखता हूं. वह अनंत शक्तियों का भंडार है. एक व्यक्ति इतना काम कैसे […]