टेक्‍नोलॉजी

इन वजहों से कम Mileage देती है Car, Clutch-Gear का ऐसे करें इस्तेमाल

डेस्क। अक्सर आम तौर पर देखा जाता है कि बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो कार खरीदने के बाद उस पर खास तवज्जो देते हैं यानी उसकी अच्छे ढंग से देखभाल करते हैं। यही वजह है कि गाड़ी में थोड़े दिन बाद ही शिकायत आने लगती है, कि गाड़ी बेहतर परफॉरमेंस नहीं दे रही है या फिर माइलेज कम दे रही है, लेकिन इन सब के पीछे कई कारण होते हैं। जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

बार-बार क्लच का इस्तेमाल करना : गाड़ी चलाते समय बार-बार क्लच का इस्तेमाल करना फ्यूल की खपत को बढ़ा देता है और साथ ही क्लच प्लेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचता है। इसलिए जब जरूरत हो तब ही क्लच का इस्तेमाल करें।इतना ही नहीं ड्राइव के दौरान एक्सिलरेटर पेडल को आराम से दबाएं, ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फ्यूल की खपत कम होगी।

लोअर गियर में ऐसा करना है नुकसानदायक : गाड़ी चलाते समय लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में गिरावट आने लगती है। दोस्तों अगर आप भी अपनी कार की माइलेज में इजाफा चाहते हैं तो आज ही इन बातों पर गौर कीजिये, आपको नतीजे बेहतर मिलेंगे।

एयर प्रेशर का सही न होना : अगर आप अपनी गाड़ी के टायर्स में रेगुलर एयर प्रेशर सही नहीं रखते तो यह कम माइलेज का एक बड़ा कारण है। इसलिए हफ्ते में दो बार टायर प्रेशर चेक करायें। ऐसा करने से गाड़ी की माइलेज बेहतर होगी।

समय पर सर्विस न करना : अक्सर लोग अपनी गाड़ी की समय पर सर्विस नहीं कराते, कई बार सर्विस लेप्स हो जाती हैं और इंजन बिना सर्विस के चलता रहता है और एक अचानक गाड़ी ब्रेकडाउन का शिकार हो जाती है। इसलिए समय पर सर्विस कराने से न सिर्फ वाहन की लाइफ बढ़ती है बल्कि ब्रेक डाउन की समस्या भी नहीं होती।

फालतू सामान न रखने बचें : लोग अपनी गाड़ी में फालतू सामान रखते हैं, जिसकी वजह से गाड़ी का वजन बढ़ जाता है और ऐसे में इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। इसलिए कार में फालतू सामान रखने से बचें।

Share:

Next Post

Shivraj Singh Chauhan ने गुजरात में नर्मदा संगम स्थल पर की पूजा

Thu Apr 1 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह (Wife, Mrs. Sadhana Singh) आज प्रातः गुजरात में नर्मदा और सागर संगम स्थल (Narmada and Sagar confluence sites in Gujarat) पहुँचे। उन्होंने भरूच के पास खंभात की खाड़ी में जहाँ नर्मदा जी मिलती हैं, वहाँ पूजा, अर्चना और प्रार्थना […]