बड़ी खबर

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक ED हिरासत में भेजा

मुंबई। इन दिनों विवादों में चल रहे नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) अब एक हफ्ते तक ED की कस्टडी में रहेंगे। कोर्ट में सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया है। सूत्रों के हवाले से उनके इस्तीफे की भी खबरें चली थीं लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। कहा जा रहा था कि उनके इस्तीफे पर NCP प्रमुख शरद पवार (Chief Sharad Pawar), गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Home Minister Dilip Walse Patil), सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। मुंबई अंडरवर्ल्ड, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके गुर्गों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद मलिक को गिरफ्तार किया था।


कोर्ट ने 8 दिन के लिए नवाब मलिक को ईडी की रिमांड (ED remand) पर भेजा है। कोर्ट में पेशी के दौरान नवाब मलिक ने दलील दी कि उन्हें सुबह ही घर से उठा लिया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने नवाब मलिक की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। नवाब मलिक ने कोर्ट के बाहर अपनी बेटी और बहन से मुलाकात की। नवाब गांड़ी में बैठे हुए थे। बेटी सना खान और बहन साईदा खान (Daughter Sana Khan and Sister Saida Khan) ने नवाब मलिक से मुलाकात की थी। यह मुलाकात कोर्ट में पेंश होने से कुछ समय पहले की गई।

नवाब मलिक से हुई पूछताछ पर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार (Central government) को निशाने पर लिया है। इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुख्यमंत्री उद्धव से मुलाकात करेंगे। इसी बीच महाराष्ट्र मंत्रिमंडल (Maharashtra Cabinet) के मंत्रियों अजीत पवार, छगन भुजबल, हसन मुशरिफ, दिलीप पाटिल और राजेश टोपे की शरद पवार के घर आगे की रणनीति पर बैठक हुई।

Share:

Next Post

ओडिशा पुलिस की गिरफ्त में आया 27 महिलाओं से शादी करने वाला शख्स, मैट्रिमोनियल साइट्स से फैलाता था जाल

Wed Feb 23 , 2022
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने 13 फरवरी को एक 66 वर्षीय व्यक्ति को भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में कार से यात्रा करते समय गिरफ्तार किया। पुलिस का यह विशेष दस्ता आठ महीने से उसका पीछा कर रहा था। इस शख्स को पकड़ने के लिए उसके ऑनलाइन लेनदेन (online transaction) पर नजर रखी जा रही थी। कार […]