नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश टीम इंडिया (Team Indina) की चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) जीते का जश्न मना रही है तो दूसरी तरह सबसे ज्यादा किसी क्रिकेटर के चर्चे हैं तो वो हैं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के। फाइनल मैंच में वो सोशल मीडिया स्टार आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ नजर आएं। यह तब हुआ है जब उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों की 5 साल की शादी टूट गई।
दोनों की शादी का टूटना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा है। कुछ लोग तो मानते हैं कि इसके पीछे धनश्री का हाथ है। जिसका जवाब सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की तस्वीर सामने आने के बाद धनश्री ने दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा,’महिलाओं को दोष देना हमेशा ट्रेंड में रहता है (Blaming women is always in fashion)।’इस इंस्टा स्टोरी से धनश्री ने इशारों में ही यह बताने की कोशिश किया है कि सिर्फ उन्हें ही इस तलाक के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।
View this post on Instagram
जब धनश्री और युजवेंद्र चहल के रिश्ते में खटास आई थी तब सोशल मीडिया पर धनश्री को खूब बुरा-भला कहा गया था। लेकिन उन्होंने कभी भी कुछ नहीं खुलकर कहा था। वो ऐसे ही पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात वहां लिख रही हैं।
मैच के दौरान चहल लेयर्ड तो महवश कैजुअल लुक में दिखे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान चहल और महवश को दर्शकों के बीच बातचीत करते हुए देखा गया। दोनों को हंसी-मजाक करते हुए स्पॉट किया गया। जहां चहल लेयर्ड कपड़ों में नजर आए, वहीं महवश ने कैजुअल लुक अपनाया था। दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
क्या चहल और महवश की दोस्ती नई है?
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। चहल, महवश को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और दोनों की दोस्ती नई नहीं है। महवश ने 2022 में चहल का इंटरव्यू लिया था और पिछले साल दिसंबर में क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिससे चहल और धनश्री के रिश्ते को लेकर अफवाहें तेज हो गई थीं।
फोटो वायरल होने पर महवश भी भड़कीं
सोशल मीडिया पर युजवेंद्र के साथ फोटो वायरल होने पर महवश ने अफवाहों को खारिज करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,’अगर आप किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ दिखते हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि आप उनके साथ डेटिंग कर रहे हैं? माफ कीजिए, यह कौन सा साल चल रहा है? मैं पिछले 2-3 दिनों से धैर्य बनाए हुए हूं, लेकिन मैं किसी पीआर टीम को अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी, ताकि वे किसी और की छवि को बचा सकें। मुश्किल समय में लोगों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शांति से जीने दें।’
समाज को नजरिया बदलने की जरूरत
युजवेंद्र और महवश के साथ दिखने की वजह चाहे जो भी हो, लेकिन हमारे समाज में आज भी तलाक के लिए एक औरत को ही जिम्मेदार माना जाता है। उसी समाज में जब लड़का-लड़की साथ नजर आते हैं तो दोस्ती के नजरिए से उन्हें नहीं देखकर कुछ और ही रिश्ता जोड़ा जाता है। जबकि दोनों ही गलत हैं। हमें अपने विचारों को बदलने की जरूरत है। जब दो लोगों में नहीं बनता है तो फिर एक साथ रहने से बेहतर है कि अलग हो जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved