टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

Global Recession: ई-कॉमर्स कंपनी Amazon से 18000 कर्मियों की हो सकती है छंटनी!

नई दिल्ली (new Delhi)। वैश्विक मंदी की आहट के चलते अमेरिकी कंपनियों (american companies) ने बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है। इस बीच, ई-कॉमर्स क्षेत्र (e-commerce sector) की महारथी कंपनी अमेजन (Amazon) 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। कंपनी के सीईओ कहा कि कंपनी लागत घटाने के उपाय इस साल यानि 2023 में भी जारी रखेगी।



अपको बता दें कि कोरोना और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से वैश्विक मंदी की आहट अभी से होने लगी है। दुनिया के देशों की कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है। दिग्गज कंपनी अमेजन 18,000 से अधिक नौकरियों को घटना चाहती है। कंपनी यह कदम लागत में कटौती करने के लिए उठा रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे एक नोट में कहा कि प्रभावित कर्मियों को 18 जनवरी से इसकी सूचना दी जाएगी।

अमेजन इनती बड़ी छंटनी की शुरुआत करने वाली नवीनतम बड़ी आईटी कंपनी है। माना जा रहा है कि कंपनी के ग्राहकों ने अपना खर्च बढ़ने के कारण उसमें कटौती का फैसला किया है। जिससे कंपनी को भी छंटनी का फैसला लेना पड़ा। बता दें कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने पिछले साल ही कहा था कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या कम करेगी।

जेसी ने कहा “हम प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए काम कर रहे हैं। और पैकेज प्रदान कर रहे हैं जिसमें सेपरेशन पेमेंट, ट्रांजिशनल हेल्थ इंश्योरेंस बेनेफिट्स और अन्य जगहों पर जॉब प्लेसमेंट समर्थन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अमेजन ने अतीत में अनिश्चित और कठिन आर्थिक परिस्थितियों का का सामना किया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।

Share:

Next Post

घर में नहीं टिकता है पैसा, बनी रहती है आर्थिक तंगी तो आजमाएं वास्तु के ये 7 आसान उपाय

Thu Jan 5 , 2023
नई दिल्ली। अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि वे बहुत मेहनत करके पैसा कमाते हैं, लेकिन ये पैसा उनके पास ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाता है। घर में धन आता है और चला जाता है। यानी पैसा तो खूब आता है, लेकिन किसी न किसी वजह से वो खर्च भी हो जाता है। […]