बड़ी खबर

ई-र‍िक्‍शा चलवाने वाला निकला आतंकी, जानें कैसे कर रहा था ISI की मदद

नई दिल्ली: क्या बिहार के युवक आतंकवाद के तरफ अपने कदम बढ़ा रहे है. यह सवाल हाल ही में सिल्लीगुढ़ी में गुड्डू नामक युवक की गिरफ्तारी के बाद उठा है दरअसल गुड्डू मोतिहारी जिले का रहने वाला है और वह सिल्लीगुढी में रहकर ई रिक्शा चलवाने का काम कर रहा था. यह काम सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों की आंख में धूल झोंकने के लिए करता था. असल में यह ISI के लिए काम कर रहा था. इस बात का इनपुट केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को मिला, जिसके बाद बंगाल STF ने इसे दबोच लिया और इसके नापाक कारनामों का उजागर कर दिया. इधर, अब केंद्रीय एजेंसी बिहार पुलिस से संपर्क कर गुड्डू का इतिहास भूगोल खंगाल रही है.

यह गुड्डू गिरी है, वहीं गुड्डू जिसे बंगाल STF ने हाल ही में सिल्लीगुढ़ी से गिरफ्तार किया है. गुड्डू पर आरोप है क‍ि यह अपने साथियों के साथ मिलकर पाक‍िस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा है. दरअसल, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बात का इनपुट मिला था क‍ि मोतिहारी का रहने वाला और वर्तमान में सिल्लीगुढ़ी के भारत नगर वार्ड चौदह में रहने वाला गुड्डू ISI के लिए काम कर रहा है. गुड्डू पिछले कई दिनों से बागडोगरा और सुकना के सैन्य इकाइयों से महत्वपूर्ण जानकारी और तस्वीरें एकत्र कर ISI को उपलब्ध करवा रहा है.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पहले अपने इनपुट को सत्यापित किया और फिर इसकी जानकारी बंगाल STF को दे दी. जानकारी मिलते ही बंगाल STF ने गुड्डू को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. सूत्र यह भी बताते है क‍ि केंद्रीय अलर्ट मिलने पर बंगाल STF ने उसके मोबाइल टावर लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया और न्यू जलपाईगुड़ी से गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया. बंगाल एसटीएफ की टीम ने उसके पास से एक सेल फोन बरामद किया है. इसमें पाकिस्तान के कई फोन नंबर मिले हैं. इधर अब बिहार पुलिस भी अपने स्तर से गुड्डू से जुड़ी हर एक जानकारी को खंगालने में जुटी है.


ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार का कहना है क‍ि बिहार पुलिस लगातार अपराधियों या जो भी देश विरोधी ताकतें है उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है जो भी इनपुट राज्य खुफिया एजेंसी या केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिलती है उसका सत्यापन कारवाई करते है ऐसे कई उदाहरण है हमारे पास है. बताते चले क‍ि गुड्डू सिलीगुड़ी में ई रिक्शा चलवाता है. गुड्डू की पहचान चंपारण निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. गुड्डू के पिता पेशे से किसान है गुड्डू दो वर्ष पहले ही सिलीगुढ़ी कमाने के लिए गया था, लेकिन वहां जाकर ईमानदारी से पैसे कमाने के बजाए आतंक के रास्ते पैसे कमाने लगा.

खैर ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र गंगवार कहते है की किसी भी आपराधिक मामले को लेकर किसी भी राज्य या केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी बिहार पुलिस से संपर्क करती है तो बिहार पुलिस पूरी मदद करती है इस मामले में भी करेंगी. जानकारी यह भी मिली है क‍ि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां गुड्डू और नेपाल के ISI एजेंट बृजकिशोर से तार खंगालने में जुटी है. जांच के बाद ही यह साफ होगा की गुड्डू कब से ISI के लिए काम कर रहा है और सेना से जुड़ी कितनी जानकारियां वो ISI तक पहुंचा चुका है.

Share:

Next Post

31 दिसंबर तक भर लें ITR, चूक गए तो भरना होगा 10 हजार रुपये का जुर्माना

Wed Dec 28 , 2022
नई दिल्ली: ऐसे करदाता जो किसी कारणवश 31 जुलाई 2022 तक अपना ITR फाइल नहीं कर पाए थे, सरकार ने उन्हें एक और मौका दिया है. वे 31 दिसंबर 2022 तक अपना ITR भर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें अब 5000 रुपये की लेट फी भरनी होगी. अगर अब भी वे आईटीआर फाइल नहीं […]