इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहले बड़ी सम्पत्तियों की छानबीन में 16 हजार गड़बडिय़ां मिली थी, अब छोटी संपत्तिवालों पर टूटेगा निगम का पहाड़

2 से 5 हजार स्क्वेयर फीट तक की सम्पत्तियों की पड़ताल करने के लिए राजस्व विभागों की टीमों को निर्देश

इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation)  ने पिछले तीन माह में बड़े व्यावसायिक संस्थानों (professional institutions) के साथ-साथ बड़ी आवासीय इकाइयों की छानबीन शुरू की थी, जिसमें 16 हजार से ज्यादा खाते ऐसे मिले, जिनमें सम्पत्तियों के क्षेत्रफल को लेकर गड़बडिय़ां थीं। अब निगम की टीमें (Corporate Teams)  2 से 5 हजार स्क्वेयर फीट वाली सम्पत्तियों की छानबीन (investigation) का अभियान भी शुरू करने जा रही हैं।नगर निगम (municipal Corporation)  राजस्व विभाग ने बकायादारों के खिलाफ पूर्व में मुहिम चलाई थी, लेकिन उसके बावजूद कई लोगों ने जब निर्धारित संपत्तिकर जमा नहीं किया तो निगम ने संपत्तियों की पड़ताल का अभियान शुरू कर दिया। 5 हजार और उससे अधिक स्क्वेयर फीट वाली संपत्तियों की पड़ताल जीआई सर्वे के मान से शुरू की गई। उसके साथ-साथ राजस्व विभाग का पूरा अमला भी अफसरों के साथ मैदान में झोंका गया। कई बड़े व्यावसायिक संस्थानों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज परिसर से लेकर आवासीय इकाइयों में भी बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां मिली थीं। 16 हजार खातों के लिए नए सिरे से संपत्तिकर का निर्धारण कर संबंधितों को पेनल्टी सहित राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। यह अभियान अब भी जारी है। अब निगम की राजस्व टीमों द्वारा 2 हजार से लेकर 5 हजार स्क्वेयर फीट वाली संपत्तियों की भी पड़ताल शुरू की जा रही है, ताकि संपत्तिकर के मामले में जांच हो सके। हर झोन पर पांच से सात लोगों की टीम बनाई गई है, जिसमें टीम के राजस्व अधिकारी शामिल हैं। यह टीमें रोज अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जमा किए जा रहे संपत्तिकर की पड़ताल करती हैं और साथ ही मौके पर संपत्तियों के क्षेत्रफल की नपती करने के साथ-साथ पंचनामा रिपोर्ट तैयार करती हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की छानबीन कर गड़बड़ी पकड़ी जाती है। अफसरों का कहना है कि कई बार संपत्तिधारक द्वारा कम क्षेत्रफल बताकर संपत्तिकर जमा किया जाता है और कई बार तो मौके पर आवासीय स्थिति बताई जाती है, लेकिन मौके पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने के सैकड़ों मामले सामने आए हैं। अब इनमें पांच गुना पेनल्टी लगाकर कर वसूले जाने की तैयारी चल रही है।


लोक अदालत के लिए आज झोनलों पर तैयारियां
नेशनल लोक अदालत के चलते झोनलों पर विशेष तैयारियां की गई हैं। लोक अदालत में संपत्तिकर व जलकर के सरचार्ज में सौ प्रतिशत की छूट मिलने के कारण बड़ी संख्या में करदाता आज राशि जमा कर सकते हैं। यह सिलसिला सुबह 11 से लेकर 6 बजे तक चलेगा।

Share:

Next Post

शहर में कमिश्नरी लागू, पहले ही दिन सडक़ पर पुलिस बल

Sat Dec 11 , 2021
इंदौर। शहर (City) में दो दिन पहले पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate)  लागू की गई थी। कल हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) को इंदौर का पहला कमिश्नर बनाया गया है। कमिश्नर बनते ही मिश्र एक्शन में आ गए हैं। पहले ही दिन सुबह सडक़ पर भारी पुलिस बल (Police Force) उतार दिया है। शहर में हर प्रमुख […]