इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब चोरी का आंकड़ा भी बदल रहा है कारोबारी

इंदौर। गुमाश्तानगर(Gumashtanagar)  में बर्तन कारोबारी कैलाश अग्रवाल (utensil trader Kailash Aggarwal) के यहां हुई 85 लाख की चोरी (theft) के षड्यंत्र में शामिल बहू माधुरी (Madhuri) से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जो तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं, वह उसके खिलाफ हैं। उधर चोरी की राशि भी अब फरियादी घटाकर बता रहा है। पहले 15 लाख नकदी चोरी जाने की बात कही जा रही थी, अब उसे 15 हजार बताया जा रहा है।


चंदननगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र पुरी (Chandannagar police station in-charge Dharmendra Puri) ने बताया कि पुलिस कल चोरी के मामले में पकड़ाए आरोपी अरबाज तथा वैभव को घटनास्थल (spot) पर ले गई थी, जहां पूछताछ (interrogation) में बताया कि उन्होंने वहां गाड़ी खड़ी थी और वहीं से माल चुराने के बाद आगे चले गए थे। टीआई ने बताया कि 15 लाख नकदी चोरी जाने के मामले में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो फरियादी कैलाश अग्रवाल का बेटा जो माधुरी (Madhuri) का पति है, ने गोलमोल जवाब दिए। उसका कहना है कि 15 लाख नहीं हमने तो 15 हजार चोरी जाना बताए थे, लेकिन किसी ने गलत जानकारी दे दी। पुलिस ने चोरी के मामले में 84 लाख की ज्वेलरी बरामद कर ली है। वहीं बहू माधुरी (Madhuri) की जमानत थाने से ले ली है, लेकिन घर पर भी पुलिस उससे लगातार संपर्क में है और पूछताछ कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि माधुरी (Madhuri) कुछ बातें छिपा रही है। उधर दो चोरों को पुलिस ने रिमांड (remand) खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया था, जहां से जेल (jail) भेज दिया गया।

Share:

Next Post

जो भी कर्ज लिया वो मैंने लिया मौत के जिम्मेदार रसूखदार सुसाइड नोट लिखकर जान दी

Mon Oct 18 , 2021
इंदौर। निजी कंपनी (Private Company) में नौकरी (Job) करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है, जिसमें उसने कई सूदखोरों (usurers) को मौत का जिम्मेदार बताया है। युवक पर अधिक कर्ज होने की बात भी सामने आ रही है। धोबीघाट न्यू […]