इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहले की आधा दर्जन टंकियां शुरू नहीं हुई और अब नई के लिए फिर टेंडर जारी

  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी खंडवा रोड और स्नेहलतागंज में बनेगी 20 करोड़ से तीन लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी

इंदौर। शहर में पहले से आधा दर्जन पानी की नई टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन सप्लाय लाइनों के काम पूरे नहीं होने के कारण टंकियां वर्षों से शुरू नहीं हो पा रही हैं। वहीं निगम ने फिर से दो स्थानों पर 20 करोड़ की लागत से बनने वाली टंकियों के टेंडर जारी किए हैं। नगर निगम ने प्रोजेक्ट अमृत के तहत शहर के कई इलाकों में अलग-अलग नई टंकियों का निर्माण कराया था और इनमें से सीपी शेखर नगर से लेकर कई स्थानों पर नई टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन उनकी सप्लाय लाइनों के काम पूरे नहीं होने के कारण टंकियां शुरू नहीं हो पा रही हैं।


निगम ने एलएंडटी को इसका काम सौंपा था और बार-बार पेनल्टी के बावजूद काम समयावधि में पूरे नहीं हो पाए। अब अधिकारियों का कहना है कि टेस्टिंग और अन्य कार्य बचे हैं, जिनके बाद जनवरी अंत में टंकियों को शुरू किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने खंडवा रोड देअविवि परिसर और स्नेहलतागंज में पानी की नई टंकी बनाने के टेंडर जारी किए हैं। अफसरों के मुताबिक दोनों टंकियां तीन-तीन लाख लीटर की क्षमता वाली होंगी और इनका निर्माण 16 माह में पूरे करने का टारगेट रखा गया है। हालांकि स्नेहलतागंज की टंकी के लिए पूर्व में भी टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन निगम की आर्थिक स्थिति देख किसी भी फर्म ने इसमें रुचि नहीं ली थी। दोनों टंकियों के निर्माण पर करीब 20 करोड़ की राशि खर्च होना है।

Share:

Next Post

इस खिलाड़ी की गलती पाकिस्तान टीम को पड़ी भारी, लगा 76 रन का ‘जुर्माना’

Thu Dec 28 , 2023
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेल रही है. पाकिस्तान की बल्लेबाजी तो इस मैच की पहली पारी में ज्यादा कुछ चली नहीं. टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के बराबर तक नहीं पहुंच सकी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं […]