इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सियागंज और जेल रोड से होता था पहले हवाला कारोबार


इंदौर। शहर में हवाला का कारोबार कई सालों से चल रहा है। पहले यह कारोबार सियागंज और जेल रोड क्षेत्र से संचालित होता था, लेकिन एक हवाला कारोबारी की हत्या के बाद पुलिस की सख्ती के चलते यह सपना-संगीता और तुकोगंज क्षेत्र में संचालित होने लगा। यह व्यापार गुजरात के लोग संचालित करते थे।
कल डीआरआई की टीम ने तुकोगंज थाना क्षेत्र में एमजी रोड स्थित एक हवाला कारोबारी के कुछ ठिकानों पर छापा मारा। यहां से चीनी सामान हवाला के जरिए खरीदे-बेचे जाने का अंदेशा है। इसकी जांच चल रही है। अभी आरोपियों के नाम और हवाला की राशि का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन यह कारोबार इंदौर में काफी पुराना है। लगभग 20 साल पहले जेल रोड और सियागंज में गुजरात के लोग यह व्यापार संचालित करते थे। कई बार इनके साथ लूट होने की घटनाएं सामने आईं। एक बार तो वजूभाई नामक हवाला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और लाखों रुपए लूट लिए गए। बाद में इस मामले में भदौरिया गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। लगातार हो रही लूट को रोकने के लिए पुलिस ने हवाला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसके बाद कई लोग भाग गए थे तो कुछ लोगों ने ठिकाना बदल दिया। पुलिस को भी बड़ी बंदी मिलती थी, लेकिन हत्या के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करवा दी। इसके बाद यह लोग सपना-संगीता रोड और तुकोगंज थाना क्षेत्र के एमजी रोड क्षेत्र में कारोबार संचालित करने लगे।

Share:

Next Post

सस्‍ता सोना खरीदने का आखिरी मौका, 31 अगस्‍त को खुलेगी अगली किस्त

Sat Aug 29 , 2020
नई दिल्‍ली। सरकार सस्‍ते में सोना खरीदने का आखिरी मौका दे रही है। इस साल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठी और आखिरी किस्‍त सोमवार से निवेश के लिए खुल रही है। गोल्ड बॉन्ड में 31 अगस्त से चार सितम्बर तक निवेश किया जा सकेगा। इसके तहत प्रति ग्राम सोने की कीमत 5,117 रुपये तय की […]