जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

अघोरीबाबा मंदिर में सुबह-सुबह चोरी

  • चांदी की कीमती चरण पादुका चुरा ले गया चोर
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्रातंर्गत चंडालभाटा के समीप स्थित प्रसिद्ध अघोरीबाबा मंदिर में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे के लगभग अज्ञात चोर ने कीमती चांदी की चरण पादुका उखाड़कर चुरा ले गये। उक्त पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब श्रृद्धालू दर्शनों के लिये पहुंचे तो उन्हें मंदिर में चोरी होने की जानकारी लगी। जिसके बाद तत्काल ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा मुआयना करने के बाद सीसीटीव्ही फुटेजों के आधार पर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।

नकाब पहनकर घुसा चोर
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चंडालभाटा क्षेत्र के समीप स्थित प्रसिद्ध अघोरी बाबा मंदिर में सुबह करीब 6 बजे के लगभग कोई अज्ञात चोर चेहरे पर नकाब लगाकर घुसा और मंदिर स्थित अघोरी बाबा की चांदी की चरण पादुका उखाड़कर चुरा ले गया। वहीं बताया जा रहा है कि दानपेटी व अन्य सामग्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। आरोपी उक्त चरण पादुका ही क्यो ले गया, इसकों लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई है, जिसकी जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश की जा रहीं है। बताया जा रहा है कि उक्त चरण पादुका करीब एक किलों चांदी की थी, जिसकी कीमत करीब 60 हजार के आसपास बतायी जा रही है।

Share:

Next Post

नवजात बच्ची से मिलने कपड़े और खिलौने लेकर पहुंचे SP

Fri Jul 2 , 2021
जबलपुर। अधारताल तालाब के पास बीते दिवस सुबह कूड़े के पास मिली लावारिस एक नवजात बच्ची को समाजसेवियों ने पुलिस की मदद से एल्गिन अस्पताल पहुंचाया था। जो कि अब पूर्णत: स्वस्थ्य है। आज शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा उक्त बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होने उसे नये कपड़े व खिलौने भेंट कर चिकित्सकों […]