बड़ी खबर

त्रिपुरा में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई इतनी तीव्रता

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में भूकंप आने का क्रम जारी है। शनिवार को भी यहां भूकंप से धरती कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञानं केंद्र के अनुसार, दोपहर के 3:48 बजे यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। केंद्र के अनुसार, त्रिपुरा में धर्मनगर के 72 किमी उत्तर पूर्व में यह झटके महसूस किए गए। वहीं इससे पहले 24 जुलाई को भी त्रिपुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।


यह धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, जिन्‍हें इनर कोर, आउटर कोर, मैन्‍टल और क्रस्ट कहा जाता है। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहा जाता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परतें होती हैं, जिन्हें टैक्‍टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैक्‍टोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं, घूमती रहती हैं, खिसकती रहती हैं। ये प्‍लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं।

ये क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इस क्रम में कभी कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। इस दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। ऐसे में ही भूकंप आता है और धरती हिल जाती है। ये प्लेटें सतह से करीब 30-50 किमी तक नीचे हैं।

Share:

Next Post

'भारत' को वैश्विक व्यवस्था के केंद्र में रख दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने - बीएल संतोष

Sat Sep 9 , 2023
नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव (National Organization General Secretary of BJP) बीएल संतोष (B.L.Santosh) ने दावा किया कि (Claimed that) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘भारत’ (‘Bharat’) को वैश्विक व्यवस्था (Global System) के केंद्र में रख दिया (Has Placed at the Center) । भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल […]