विदेश

Japan में भूकंप का तेज झटका, 7.2 की तीव्रता मापी गई, सुनामी का अलर्ट

टोक्यो। जापान(Japan) में शनिवार को भूकंप(Earthquake) का तेज झटका आया। इसकी तीव्रता(intensity) रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई है। जापान के उत्तरपूर्वी तटीय इलाके में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी (Tsunami warning) जारी की गई है। अभी हाल में ही 11 मार्च को जापान में आए भयंकर भूकंप व सुनामी का एक दशक बीता है।


बता दें कि जापान दुनिया के उन इलाकों में से एक है जहां भूकंप के झटके आते रहते हैं। दरअसल, पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट्स की सीमा बनाने वाली रिंग ऑफ फायर पर स्थित यह देश भूकंप के लिए बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है ।

Share:

Next Post

श्रीलंका में बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, 30 से अधिक जख्मी

Sat Mar 20 , 2021
डेस्क। मध्य श्रीलंका में शनिवार को एक यात्री बस खड्ड में गिर गई जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि कोलंबो से करीब 240 किलोमीटर पूर्व में पासरा शहर के समीप बस एक खड्ड में गिर गई। ऐसा बताया जा रहा है बस […]