बड़ी खबर

अंडमान सागर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.9 रही तीव्रता

नई दिल्ली (New Delhi)। अंडमान सागर (Andaman Sea) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। अंडमान में 31 जनवरी की सुबह लगभग 3:40 बजे 4.9 तीव्रता का भूकंप (4.9 magnitude earthquake) आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 77 किमी नीचे थी।


जानें क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती हैं। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है।

जानिए भूकंप के केंद्र और तीव्रता का क्या मतलब है?
भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से धरती हिलने लगती है। इस स्थान पर या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का असर ज्यादा होता है। अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है।

Share:

Next Post

BBC डॉक्यूमेंट्री पर रूस ने किया भारत का समर्थन, कहा- 'इंफॉर्मेशन वॉर' छेड़ रही है UK की संस्था

Tue Jan 31 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पीएम मोदी (PM Modi) पर बीबीसी की विवादित डॉक्‍यूमेंट्री (BBC Controversial Documentary) को लेकर रूस के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry)का बयान आया है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम का नेशनल ब्रॉडकास्टर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) भारत के खिलाफ ‘इंफॉर्मेशन वॉर’ छेड़ रहा है. इसी के साथ […]