बड़ी खबर

गुजरात, असम और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके


नई दिल्ली। गुजरात, असम और हिमाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक के बाद एक राज्यों में आए भूकंप ने सबको चौंका दिया। तड़के आए भूकंप से धरती हिली तो लोग अपने घरों के बाहर निकल आए। सब एक दूसरे को फोन करके हाल जानने लगे।
गुजरात के राजकोट में, हिमाचल प्रदेश के ऊना में और असम के करीमगंज में ये भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजकोट में भूकंप सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर आया। यहां पर रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई।
वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना में सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, यहां पर भूकंप का रिक्टर पैमाने की तीव्रता 2.3 रही। असम के करीमगंज में गुजरात के बाद 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके आए। यहां पर इसकी तीव्रता 4.1 रही।
ऊना में आए भूकंप के झटके का केंद्र जमीन के अंदर दस किलोमीटर पर था। आंकड़े देखें तो हिमाचल प्रदेश में बीते 15 दिनों में 3 भूकंप आ चुके हैं। इससे पहले किन्नौर और चंबा में भूकंप आया था। आपको बता दें कि देश में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। दिल्ली, राजस्थान, मिजोरम, कश्मीर, नगालैंड जैसी जगहों पर बीते दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

मप्र में 638 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 19,643 हुई, अब तक 682 लोगों की मौत

Thu Jul 16 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 638 नये मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में नये मामले लगातार दूसरे दिन सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को […]