बड़ी खबर

जेडीयू नेताओं ने CM नीतीश को फि‍र बताया PM प्रत्याशी का बेहतर उम्‍मीदवार, मुलाकात में कही ये बात

पटना (Patna) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने रविवार को एक, अणे मार्ग स्थित आवास पर जदयू (JDU) के पूर्व सांसदों और विधायकों (Former MPs and MLAs) से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में जदयू के कई पूर्व विधायक व सांसदों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया (Opposition Alliance India) में नीतीश कुमार से बेहतर पीएम प्रत्याशी कोई नहीं है। पूर्व मंत्री मंजर आलम ने कहा कि हम चाहते हैं कि नीतीश जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए। अगर ऐसा होता है तो इंडिया को का़फी मदद मिलेगी। पूर्व सांसद छोटे लाल राय ने भी ऐसी ही राय व्यक्त की। हालांकि नाम सूची में नहीं होने से श्री राय की मुलाकात नहीं हो सकी।

कई पूर्व सांसदों-विधायकों से मिले
पूर्व विधायक श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व सांसद कैलाश बैठा समेत बड़ी संख्या में नेता सीएम से मिले। सभी पूर्व सांसदों और विधायकों को शनिवार को ही संदेश भेजा गया था। कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु के पुत्र पूर्व विधायक पद्मम पराग रेणु ने नीतीश कुमार से मुला़कात के बाद कहा कि बैठक अच्छी रही और चुनाव से जुड़े मामले के साथ-साथ विकास से जुड़े मुद्दे पर मुख्यमंत्री जी से बातचीत हुई। जदयू की पूर्व विधायक मीना देवी ने कहा कि उनकी सीएम से मुलाकात अच्छी रही। अपने क्षेत्र के बारे में मुख्यमंत्री जी को बताया। पूर्व विधायक शिवजी राय ने कहा कि चुनाव पूर्व क्षेत्र की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत करवा दिया है।


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खास बैठक
नीतीश कुमार की इस भेंट को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बेहद खास माना जा रहा है। इसके पहले मुख्यमंत्री ने जदयू के सांसदों, विधायकों व मंत्रियों से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि जल्द वे पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद, विधायक व विधान पार्षदों से कई मुद्दों पर उनकी राय जानी और जरूरी निर्देश दिए।

नेताओं को नीतीश ने दिए निर्देश
उन्होने कहा कि जमीन पर क्या हालात हैं? जनता की राज्य सरकार के कामकाज पर क्या राय है, उनके क्षेत्र में क्या-क्या समस्याएं हैं, कहां और ध्यान देने की जरूरत है? राज्य सरकार की योजनाएं जमीन पर कितनी सफल हैं? क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति क्या है और 24 के चुनाव को लेकर क्या तैयारी चल रही है? इन तमाम मसलों पर मुख्यमंत्री ने मशविरा किया और उनकी राय जानी। सीएम ने नेताओं से कहा कि लोगों तक सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को पहुंचाएं। पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करें, विकास के काम में समस्या होने पर जानकारी तुरंत दें। समस्याओं का समाधान होगा। सीएम ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में भूमिका निभाने का भी निर्देश नेताओं को दिया।

एक अगस्त से जेडीयू की भाईचारा यात्रा
जदयू पहली अगस्त से प्रदेश में ‘कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा’ निकालेगा। यात्रा ‘अपनी तारीख को बचाएं, नीतीश कुमार के साथ आएं’ स्लोगन के साथ निकलेगी। पश्चिम चंपारण से शुरू होगी व शेखपुरा में खत्म होगी। प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने रविवार को बताया कि यात्रा 1 अगस्त से 6 सितंबर तक तीन चरणों में 26 जिलों से गुजरेगी।

Share:

Next Post

अतीक अशरफ की संपत्ति कब्जाने में लगी पत्नी जैनब, बैक सपोर्ट के लिए विजय मिश्रा दे रहे साथ

Mon Jul 31 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । अतीक अहमद की हत्या (the killing) के बाद कई अरब की संपत्ति (Property) पर काबिज होने की जद्दोजहद भी शुरू हो गई है । इस खेल में अशरफ (ashraf) की पत्नी जैनब (Zainab) फात्मा सबसे आगे है। अतीक की पत्नी शाइस्ता (Shaista) परवीन से उसकी रार जगजाहिर हो चुकी है […]