देश

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, 3.6 दर्ज हुई तीव्रता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba of Chhattisgarh) में आज सुबह 9 बजे को करीब कुछ देर के लिए भूकंप का झटका (seismic wave) महसूस किया गया। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी। बता दें कि इसका असर गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी महसूस किया गया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डरकर घर से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। एनसीएस के मुताबिक भूकंप (Earthquake) की गहराई पांच किलोमीटर दर्ज की गई है।


इस मामले में मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि धरती के अंदर कुल सात प्लेट्स हैं और ये प्लेट्स चलायमान रहती हैं। जहां प्लेट आपस में टकराती हैं, उन्हें फाल्ट जोन कहते हैं। जब प्लेट टकराती हैं तो ऊर्जा बाहर निकालने की कोशिश करती है। इससे जो हलचल होती है वही भूकंप बन जाता है। भूकंप का केंद्र सतह से जितना नजदीक होता है तबाही उतनी ज्यादा होती है। हालांकि इसका क्षेत्रफल कम हो जाता है।

Share:

Next Post

एमपी में चुनाव आते ही बदले सियासत के रंग, 84 महादेव की गुप्त यात्रा पर निकली साधना सिंह

Sun Aug 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश (MP) में जैसे जैसे चुनावी (Electoral) तारीख नजदीक आ रही है। वैसे वैसे सियासत (politics) के अलग अलग रंग (Colour) नजर आ रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) इन दिनों 84 महादेव (Mahadev) की गुप्त यात्रा पर हैं। उज्जैन को धार्मिक नगरी […]