बड़ी खबर

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके – घरों से बाहर निकल आए लोग


देहरादून । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) एक बार फिर (Once Again) भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए (Were Felt) और लोग (People) घरों से बाहर निकल आए (Came Out from their Homes) । टिहरी समेत देहरादून, उत्तरकाशी और अन्य जिलों में भी यह झटके महसूस किए गए। हालांकि, इससे किसी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही। सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर आए इस भूकंप का अभिकेंद्र टिहरी जिले में रहा। भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में था। देहरादून, उत्तरकाशी समेत अन्य जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया।

गौरतलब है कि, उत्तराखंड के कई क्षेत्र भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन में आते हैं। यहां पिछले कुछ समय से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं।

Share:

Next Post

MP: सड़क हादसे में स्कूल से घर लौट रहे छात्र की मौत, 2 घायल

Sun Nov 6 , 2022
मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर (Maihar of Madhya Pradesh) में एक सड़क हादसे में स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य छात्रों को भी चोटें आई हैं। मामले में मैहर सिविल अस्पताल (Maihar of Madhya Pradesh) के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने और मृत को जीवित बताकर रेफर करने के […]