• img-fluid

    दिल को स्वस्थ रखने के लिए इन सब्जियों का करें सेवन, रहेंगे हेल्‍दी

  • September 09, 2024

    लंबी जींदगी जीने के लिए दिल को स्वस्थ रखने से अच्छा कोई दूसरा रहस्य नहीं है। इसके लिए नियमित एक्सरसाइज (Exercise) के साथ हार्ट के लिए हेल्दी डाइट (healthy diet) लेना भी बेहद जरूरी है। आज अधिकांश लोग हृदय स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं से ग्रसित हैं। जिनका उपचार बहुत ही मंहगा और असुविधा जनक होता है। लेकिन यदि हार्ट (heart) के लिए हेल्‍दी फुड का नियमित सेवन किया जाए तो इस प्रकार की समस्‍याओं की संभावनाओं को कम किया जा सकता है। साथ ही आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाले अधिकांश खर्च को भी कम कर सकते हैं।

    सब्जियों को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है हरी सब्जियां (green vegetables) शरीर को पोषक तत्व (Nutrients) प्रदान करती हैं और बीमारियों से बचाने में मदद करती हैं। यही कारण है कि डॉक्टर भी ताजी और हरी सब्जियां खाने की सलाह देते है। हार्ट (Heart) को हेल्दी रखने के लिए सब्जियां खाना बहुत ही जरूरी है इसके अलावा वजन कम करने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए भी सब्जियों का सेवन करना जरूरी है। आज के बिजी लाइफ में हार्ट को हेल्दी रखने के लिए कुछ खास सब्जियों का सेवन करना बहुत ही जरूरी है। आइए जानते हैं कौन सी सब्जियों का सेवन करने से आप हार्ट को तंदुरुस्त रख सकते हैं।
    लहसुन
    लहसुन दिल के लिए बेहतर होता है ये वायरल संक्रमण के खतरे से बचाने का काम करता है इसमें मौजूद एलीसिन तत्व कोलेस्ट्रॉल के स्तर को घटाकर रक्त के थक्के बनने से रोकने में मदद करता है।



    भिंडी
    भिंडी को दिल की सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है भिंडी में विटामिन ए, पोटेशियम, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और अनसैचुरेटेड फैटी एसिड और बीटा कैरोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह हार्ट को हेल्दी रखता है।

    ब्रोकली
    ब्रोकली (broccoli) को दिल की सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। ब्रोकली में प्रोटीन, कैल्शियम, क्वेरसेटिन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन ए और सी जैसे पोषक तत्व (Nutrients) पाए जाते हैं, जो शरीर को सेहतमंद रखने में मदद करते हैं। दिल को स्वस्थ रखने के लिए आप ब्रोकली को अपनी डाइट में सूप, सब्जी और सलाद के रूप में शामिल कर सकते हैं।

    पालक
    पालक (spinach) को पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है। इसमें आयरन, प्रोटीन, मैग्नीशियम, पोटेशियम(magnesium, potassium), कैल्शियम और फोलेट जैसे तत्व होते है, जो खून और हार्ट के लिए अच्छा होता है।

    गाजर
    गाजर को विटामिन सी (vitamin C) का अच्छा सोर्स माना जाता है। इसमें आयरन, सोडियम, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, विटामिन ए, डी, बी6 भी मौजूद होता है। इसको डाइट में शामिल कर हार्ट को हेल्दी रख सकते हैं।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    सोमवार का राशिफल

    Mon Sep 9 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.24, ऋतु – वर्षा भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी पंचमी, सोमवार, 09 सितम्बर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved