व्‍यापार

बाइनेंस क्रिप्टो एक्सचेंज पर ईडी की दबिश, 22.82 करोड़ रुपये के बिटकॉइन जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उसने बाइनेंस क्रिप्टो एक्सचेंज के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया है। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए, 2002 के तहत की है। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार कार्रवाई के दौरान 22.82 करोड़ रुपये के लगभग 150.22 बिटकॉइन को फ्रीज कर दिया गया है। ईडी के अनुसार यह कार्रवाई ई-नगेट्स नाम के एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन की जांच से संबंधित मामले में की गई है।

रोल्स रॉयस से जुड़े भ्रष्टाचार में 8.7 करोड़ जब्त
लंदन स्थित रोल्स रॉयस से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में धनशोधन रोधी कानून के तहत 8.7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। कहा जाता है कि उसने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे एचएएल, ओएनजीसी और गेल से अनुबंध हासिल करने के लिए एक एजेंट को कमीशन के रूप में लगभग 80 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। मुंबई स्थित टर्बोटेक एनर्जी सर्विसेज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (टर्बोटेक) और अशोक पाटनी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था।


इस मामले में रोल्स रॉयस ने स्वीकार किया कि उसने ओएनजीसी, एचएएल और गेल के समक्ष रखे गए विभिन्न खरीद आदेशों के संबंध में अखंडता समझौते का उल्लंघन करते हुए अशोक पाटनी और उनकी संबद्ध संस्थाओं को कमीशन का भुगतान किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा कि इसने ओएनजीसी, एचएएल और गेल को अशोक पाटनी को दिए गए कमीशन या फीस के बदले लगभग 80 करोड़ रुपये के भुगतान की पुष्टि की, जो इस मामले में अपराध की आय है।

Share:

Next Post

मैक्सिको के बार में हुई फायरिंग में अब तक चार महिलाओं सहित नौ की मौत

Sat Nov 12 , 2022
मैक्सिको सिटी । मैक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के एक बार में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत का वातावरण बन गया। फायरिंग में चार महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैक्सिको गुआनाजुआतो राज्य के अपासियो एल ऑल्टो शहर में एक बार में […]